क्या आपके बच्चों को भी लग रही है ज्यादा सर्दी? Parents इन लक्षणों से पहचानें
punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 01:04 PM (IST)
बढ़ती ठंड के कारण शिशु की देखभाल करना जरुरी हो जाता है। सर्दी के मौसम में यदि आपका बच्चा बहुत गर्मी महसूस कर रहा है या फिर उसे बहुत सर्दी लग रही है तो वो न सिर्फ अनकंफर्टेबल होगा बल्कि इसके कारण उसके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों को ज्यादा गर्म कपड़े पहनाने के कारण उन्हें ओवर हीटिंग की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है वहीं ज्यादा कपड़े पहनाने से कारण उन्हें ठंड लग सकती है। ऐसे में आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि बच्चे में ओवरहीटिंग या फिर ओवर कोल्ड के लक्षण हो सकते हैं....
बच्चों में ओवरहीटिंग के लक्षण
. यदि आपके बच्चों के सिर में सर्दी के मौसम में भी पसीना निकल रहा है तो यह ओवरहीटिंग का लक्षण हो सकता है।
. सर्दी के मौसम में यदि बच्चे का चेहरा बहुत ज्यादा लाल हो गया तो इसका मतलब है कि उसे गर्मी लग रही है और वह अपने कपड़ों के कारण इस वातावरण में अकंफर्टेबल हो रहे हैं।
. ऊनी कपड़ों की गर्माहट के कारण भी बच्चे के शरी में बहुत रेडनेस या फिर रैशेज हो सकते हैं।
. यदि बच्चों को सांस लेने में कठिनाई होती है और वह अचानक से गहरी-गहरी सांस लेते हैं तो इसका अर्थ है कि उन्हें बहुत ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है।
. यदि आपका बच्चे सामान्य रुप से ज्यादा चिड़चिड़ा होता है और चुप नहीं हो रहा तो यह भी ओवर हीटिंग का कारण ही हो सकता है।
. ज्यादा गर्मी लगने के कारण बच्चों को उल्टी भी हो सकती है।
ओवर कोल्ड के बच्चों में लक्षण
. यदि आपके बच्चों को हाथ पैर बहुत ही ज्यादा ठंड हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि उसे ठंड लग रही है।
. नाक बहना या बार-बार छींक आना भी शिशुओं में ओवर कोल्ड का ही लक्षण है।
. बच्चे को बार-बार उल्टी आना भी बहुत ज्यादा ठंड लगने का ही लक्षण है।
. यदि आपका बच्चा लगातार कांप रहा है तो इसका अर्थ है कि उसे ज्यादा ठंड लग सकती है।
. बच्चे के होंठ फटना, ड्राई स्किन भी ठंड लगने का ही लक्षण है। इस मौसम में शिशु की त्वचा में ड्राईनेस और जलन भी हो सकती है।
इन लक्षणों के दिखने पर आप समझ सकते हैं कि बच्चे को ओवरहीटिंग हो रही है या ओवर कोल्ड। समस्या की पहचान करने पर आप उन्हें कंफर्टेबल वातावरण दें।