सर्दियों में वैक्सिंग: छोटी गलती आपकी त्वचा को कर सकती है डैमेज, जानें कैसे बचें
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 01:01 PM (IST)
नारी डेस्क : सर्दियों में सही तरीके से वैक्सिंग करने से आपकी त्वचा मुलायम, साफ और हेल्दी बनी रहती है। थोड़ी सावधानी बरतकर आप जलन, खुजली और स्किन डैमेज से बच सकती हैं। सही तापमान की वैक्स, अच्छी मॉइस्चराइजिंग और उचित आफ्टर केयर अपनाने से वैक्सिंग का अनुभव आरामदायक और सुरक्षित बन सकता है। सर्दियों में ठंडी हवा, कम नमी और गर्म पानी के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा रूखी, खिंची-खिंची और संवेदनशील हो जाती है। ऐसे में यदि आप घर पर या पार्लर में वैक्सिंग कराती हैं, तो थोड़ी लापरवाही आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। अक्सर वैक्सिंग के बाद जलन, खुजली, रेडनेस, छोटे दाने या स्किन छिलने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।

सर्दियों में वैक्सिंग करना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। बस जरूरत है सही तैयारी, सही तापमान की वैक्स और बाद में उचित देखभाल की। जानें सर्दियों में वैक्सिंग करते समय किन गलतियों से बचें और अपनी त्वचा का सही ख्याल कैसे रखें, ताकि वैक्सिंग का अनुभव दर्दनाक न होकर आरामदायक बने।
सर्दियों में वैक्सिंग करते समय अक्सर की जाने वाली गलतियां
ड्राई स्किन पर वैक्सिंग करना
सर्दियों में त्वचा पहले से रूखी होती है। बिना मॉइस्चराइज किए वैक्सिंग करने से स्किन छिल सकती है और जलन बढ़ सकती है। इसलिए वैक्सिंग से एक दिन पहले और उसी दिन हल्का मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी है। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और वैक्सिंग आसान होती है।
यें भी पढ़ें : Black Coffee हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती, किन लोगों को नहीं पीनी चाहिए
हुत ठंडी या बहुत गर्म वैक्स का इस्तेमाल
ठंडी वैक्स बालों को सही तरीके से नहीं निकाल पाती और दर्द बढ़ा देती है। वहीं, बहुत गर्म वैक्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। वैक्स हमेशा हल्की गुनगुनी रखें ताकि यह आसानी से फैल सके और बाल जड़ से निकलें।

स्किन को साफ किए बिना वैक्सिंग
यदि त्वचा पर तेल, पसीना या गंदगी जमी हो, तो वैक्सिंग के बाद इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। वैक्सिंग से पहले त्वचा को माइल्ड क्लींजर से साफ करें और पूरी तरह सुखा लें। इससे वैक्स स्किन पर बेहतर तरीके से चिपकेगी।
यें भी पढ़ें : अनुपम खेर को सौतेले बेटे ने मारा थप्पड़,Video हुआ Viral
वैक्सिंग के बाद मॉइस्चराइज न लगाना
वैक्सिंग के बाद त्वचा थोड़ी नाजुक हो जाती है और उसे आराम की जरूरत होती है। मॉइस्चराइज न लगाने से स्किन और ज्यादा ड्राई हो सकती है। वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल, कैलामाइन लोशन या कोई अच्छा मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
तुरंत गर्म पानी से नहाना
वैक्सिंग के बाद त्वचा के पोर्स खुले होते हैं। तुरंत गर्म पानी से नहाने या हाथ-पैर धोने से जलन और रेडनेस बढ़ सकती है। कम से कम 6–8 घंटे तक गर्म पानी से बचें और हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

वैक्सिंग के बाद स्किन का ख्याल कैसे रखें
वैक्सिंग के बाद त्वचा को ठीक होने का समय दें।
टाइट कपड़ों से बचें और ढीले, सूती कपड़े पहनें।
सर्दियों में त्वचा जल्दी रूखी हो जाती है, इसलिए दिन में 2–3 बार मॉइस्चराइजर लगाना फायदेमंद रहता है।
वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप में जाने से बचें, क्योंकि इससे दाग-धब्बे पड़ सकते हैं।
तेज़ केमिकल वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
डेली रूटीन में नेचुरल स्किनकेयर को शामिल करें, ताकि त्वचा को आराम और सुरक्षा मिले।
यें भी पढ़ें : इन 5 लोगों को नहीं खाना चाहिए अनार, वरना सेहत को हो सकता है नुकसान
सर्दियों में वैक्सिंग करना मुश्किल जरूर है, लेकिन सही तैयारी और देखभाल के साथ यह सुरक्षित और आरामदायक बन सकता है। थोड़ी सावधानी बरतकर आप स्किन जलन, रेडनेस और डैमेज से बच सकती हैं और अपनी त्वचा को मुलायम, साफ और हेल्दी बनाए रख सकती हैं।

