Hair Care: सिर के पसीने की बदबू से रहते हैं परेशान तो शैंपू में इसे मिलाकर लगाएं

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 05:55 PM (IST)

गर्मी के मौसम में तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन व बालों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। बहुत सी लड़कियों को बालों में पसीना आने से बदबू व चिपचिपाहट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे बचने के लिए शैंपू में चीनी मिलाकर इस्तेमाल कर सकती है। जी हां, चीनी में मौजूद पोषक तत्व बालों में पसीना व बदबू की समस्या दूर करके इसे लंबा, घना, मुलायम व शाइनी बनाने में मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...

इस्तेमाल करने का तरीका...

अपने रेगुलर शैंपू में 1 छोटा चम्मच चीनी मिलाकर बाल धोएं। 

तो चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में...

PunjabKesari

पसीने की बदबू होगी दूर 

शैंपू में चीनी मिलाकर बाल धोने से स्कैल्प पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल दूर होगा। ऐसे में पसीने की परेशानी दूर होने के साथ बदबू से भी छुटकारा मिलेगा। 

डैंड्रफ से छुटकारा

बालों में पसीना आने से बदबू के साथ डैंड्रफ की परेशानी भी होती है। ऐसे में शैंपू में चीनी मिलाकर बाल धोने से बालों की स्क्रबिंग होगी। ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा। 

बालों की ग्रोथ बढ़ाए

इससे स्कैल्प को पोषण मिलेगा। ऐसे में बाल जड़ों से मजबूत होकर तेजी से बढ़ेंगे। बालों का झड़ना बंद होकर लंबे, घने व मजबूत नजर आएंगे। 

नमी पहुंचाए

ज्यादा धूप के संपर्क में आने से बालों में रूखापन बढ़ जाता है। ऐसे में बाल बेजान व गंदे नजर आने लगते हैं। इसके लिए शैंपू में चीनी मिलाकर धोने से इसमें नमी मिलने के साथ पोषण मिलेगा। इस तरह बालों की ड्राईनेस दूर होकर बाल सुंदर व शाइनी होंगे। 

PunjabKesari

मुलायम बाल 

शैंपू के बाद गीले बाल तो सुंदर लगते हैं। मगर सूख जाने के बाद ये रूखे व बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में चीनी के साथ बाल धोने से ये सिल्की व शाइनी होने में मदद मिलेगी। 

नोट- 2 हफ्ते इसका इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आएगा। 

इन बातों का भी रखें ध्यान

- गर्मियों में बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में हफ्ते में 2-3 बार शैंपू करें। 
- गीले बालों को कंघी करने व बांधने से बचें। 
- धूप में जाने से पहले बालों को कॉटन के कपड़े या कैप से कवर करें। 
- ज्यादा देर बालों को बांध कर ना रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static