फेमस मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन, 3rd Stage कैंसर से थे पीड़ित
punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 03:25 PM (IST)
बाॅलीवुड से बीते कुछ दिनों से बुरी खबरें सामने आ रही हैं। पहले ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन हो गया। फिर एक्टर चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे दुनिया को अलविदा कह गई। वहीं अब कई काॅमेडी शोज का हिस्सा रहे मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन हो गया है। माधव शोले के 'ठाकुर' की मिमिक्री के लिए काफी फेमस थे। उन्हें एक्टर संजीव कुमार की दूसरी कॉपी कहा जाता था।
मिली जानकारी के मुताबिक माधव मोघे कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रहे थे। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया। जिनमें 'दामिनी', 'घातक', 'विनाशक', 'पार्टनर' आदि शामिल है।
बता दें माधव मोघे ने साल 1993 में फिल्म 'दामिनी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं माधव आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म 'जाना पहचान' में नजर आए थे।