Bill Gates भी हुए 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की खूबसूरती के मुरीद , जान लें यहां का खर्चा समेत सारी डिटेल!
punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 03:32 PM (IST)
भारत के दौरे पर आए दिग्गज अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने गुजरात में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। वो सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस भव्य मूर्ति से इतने प्रभावित हुए की इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बता डाला। उन्होंने वॉकवे से दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के नीचे तस्वीर ली जो खूब वायरल हो रही है। गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध से पास साधु बेट टापू पर खड़ी सरदार वल्लभ भाई पटेल हमेशा से पर्यटकों से आकर्षण का केंद्र रहा है। बिल गेट्स से पहले भी कई सारे पर्यटक इसे दूर- दूर से दिखने आए हैं। अगर आप भी यहां की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यहां पर इसका खर्च और बाकी डिटेल जान लें।
Thank you @narendramodi for the invitation to visit the impressive Statue of Unity. It is an engineering marvel and a great tribute to Sardar Patel. Also great to see it is creating economic opportunity for local tribal communities, especially women. https://t.co/gJlJxlDW4U
— Bill Gates (@BillGates) March 2, 2024
करोड़ों का खर्च में तैयार हुई है ये प्रतिमा
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभ भाई की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसे 45 महीनों में तैयार किया गया था और ये करीब 24000 टन लोहे से बनी है। ये मूर्ति 20,000 वर्ग मीटर में फैली हुई है। इस मूर्ति को बनाने में 2989 करोड़ रूपये का खर्चा आया है।
यहां जान लें Visiting Hours
हर दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ये जगह विजिट के लिए खुली है। एंट्री के साथ, वैली ऑफ फ्लावर, सरदार पटेल मोमेरियल, म्यूजियम, ऑडियो- विजुअल गैलरी के साथ स्टैचू ऑफ यूनिटी साइट और सरदार सरोवर बांध घूम सकते हैं।
कैसे टिकट करें बुक
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टिकट के साथ- साथ ऑफलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसके 1 टिकट का खर्चा 60 रुपये से लेकर 350 रुपये तक है। स्टैचू देखने के अलावा यहां लेजर लाइटिंग की व्यवस्था भी है, जिसकी रौनक दिन- रात रहती है। मूर्ति के पैरों में हाई- स्पीड लिफ्ट लगाई गई है, जिससे 400 फीट की ऊंचाई पर जाकर प्रतिमा को देखा जा सकता है।