सुपरस्पीडर्स अपराधियों की अब खैर नहीं! इस शहर की पुलिस देगी इन्हें हाई- क्वालिटीRolls-Royce से मात

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 10:32 AM (IST)

एक समय था जब न्याय- कानून बनाए रखने वाली पुलिस यूं ही चौराहों पर गश्त लगाती मिलती थी। समय बदला और चोर- चक्को को पकड़ने के लिए पुलिस को बाइक दी गई। लेकिन अब तो पुलिस को उच्च-प्रदर्शन वाली स्क्वाड कारों के साथ अपग्रेड किया जा रहा है, जो अक्सर उन कारों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन देती हैं जिनका वो पीछा कर रहे हैं। जी हां, कानून तोड़कर भागकर रहे अपराधी अब पुलिस के हाथों से बच नहीं पाएंगे। सुपरस्पीडर्स के यह मानने के दिन चले गए हैं कि वे कानून से आगे निकल सकते हैं। 

PunjabKesari

मियामी बीच पुलिस ने तैयार करवाई स्पेशल लग्जरी कार

अब इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए  मियामी बीच पुलिस विभाग ने अपनी टीम के लिए खास कस्टम रोल्स-रॉयस घोस्ट (Rolls-Royce Ghost) का स्टाइलिस पुलिस addition तैयार किया है। उन्होंने ब्रामन मोटरकार्स के ऑटोमोटिव एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर ये खास कार बनाई है, जिन्होंने साउथ बीच पर अपनी पहली पारी शुरू करने के लिए $350K+ की लक्जरी कार को सभी  lights और functions के साथ तैयार किया गया है। अब देखना ये होगा कि क्या ये महंगी कारें वाकई कानून- व्यवस्था को स्थिति को सुधारती हैं या नहीं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miami Beach Police Department (@miamibeachpd)

दुबई पुलिस ने भी दी पुलिस स्क्वाड को हाइ-क्वालिटी कारें

बता दें, सबसे पहले ये आइडिया दुबई पुलिस को आया था। इसके बाद उन्होंने साल 2013 में अपनी पुलिस टीम को लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर दी । तब से, दुबई ने एक लाइनअप जमा कर लिया है जिसमें अब बुगाटी वेरॉन, मर्सिडीज-बेंज एसएलएस एएमजी, फेरारी एफ 12, लोटस एलेट्रे आर शामिल हैं। , मैकलेरन MP4-12C, ऑडी R8, पोर्श 911, मर्सिडीज-एएमजी जी-वैगन, पोर्श पनामेरा, बीएमडब्ल्यू I8, और मासेराती ग्रैन टूरिस्मो (Bugatti Veyron, Mercedes-Benz SLS AMG, Ferrari F12, Lotus Eletre R, McLaren MP4-12C, Audi R8, Porsche 911, Mercedes-AMG G-Wagon, Porsche Panamera, BMW I8, and Maserati Gran Turismo) आदि हैं। इस वजह से वहां की स्थिति में काफी सुधार भी आया है। अपराधियों का यहां कानूनी के हाथों से बच निकलना मुश्किल है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static