Met Gala 2025: कियारा से लेकर प्रियंका तक, इन 5 हसीनाओं के लुक्स ने लूटी महफिल

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:16 AM (IST)

 नारी डेस्क: Met Gala 2025 इस साल एक बार फिर ग्लैमर, फैशन और सितारों से भरा रहा। न्यूयॉर्क में हुए इस फैशन इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई जानी-मानी हसीनाओं ने शिरकत की और अपने स्टनिंग लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

इस बार कियारा आडवाणी ने अपने मेट गाला डेब्यू से सभी को चौंका दिया, वहीं प्रियंका चोपड़ा अपने ग्लोबल अंदाज़ में हमेशा की तरह छा गईं। इनके अलावा ईशा अंबानी, किम कार्दशियन और काइली जेनर भी अपने खास अंदाज़ में नज़र आईं। आइए नजर डालते हैं इन पांच खूबसूरत हसीनाओं के चर्चित लुक्स पर-

 कियारा आडवाणी - डेब्यू में दिखाया खास अंदाज़

इस साल कियारा ने पहली बार मेट गाला में शिरकत की और आते ही सबका दिल जीत लिया। उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कलर का शानदार गाउन पहना था, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आया। उनके लुक में खास बात थी व्हाइट कलर की लंबी केप, जो उनके आउटफिट को और भी रॉयल बना रही थी। कियारा ने अपने इस लुक को गोल्डन ज्वेलरी और हल्के मेकअप के साथ कम्प्लीट किया।

ईशा अंबानी - क्लासिक और ग्लैमरस लुक में छाईं

ईशा अंबानी हर बार की तरह इस बार भी अपनी सादगी और स्टाइल से सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट गाउन पहना था जिसमें एक केप जुड़ी हुई थी। उनके लुक को गोल्डन-सिल्वर ज्वेलरी ने और भी खास बना दिया। ईशा ने मिनिमल मेकअप किया और बेहद एलिगेंट दिखीं।

 किम कार्दशियन - बोल्ड और ब्यूटीफुल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

किम कार्दशियन का अंदाज़ हमेशा की तरह इस बार भी बोल्ड और अलग था। उन्होंने ब्लैक कलर का फिगर-हगिंग गाउन पहना और साथ में ब्लैक हैट और सिल्वर ज्वेलरी कैरी की। उनका यह लुक बेहद ड्रामा से भरपूर और फैशन फॉरवर्ड था, जिस पर हर किसी की नजरें टिकी रहीं।

 काइली जेनर - मॉडर्न और ट्रेंडी अंदाज़

काइली जेनर ने अपने लुक से एक बार फिर फैशन को नई दिशा दी। उन्होंने ब्लैक और सिल्वर कॉर्सेट गाउन पहना, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आईं। काइली ने ब्लैक ग्लव्स के साथ अपने आउटफिट को कम्प्लीट किया और साथ में सिल्वर ज्वेलरी कैरी की जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी।

प्रियंका चोपड़ा - क्लास और एलिगेंस का परफेक्ट मेल

प्रियंका चोपड़ा ने इस बार मेट गाला में अपने पति निक जोनस के साथ एंट्री की। उन्होंने व्हाइट पोल्का ड्रेस पहनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। प्रियंका ने अपने लुक को ब्लैक बिग हैट और ब्लैक ग्लव्स के साथ स्टाइल किया। उन्होंने ग्रीन ज्वेलरी के साथ अपना ग्लोबल लुक कम्प्लीट किया, जो काफी एलिगेंट और यूनिक था।

मेट गाला 2025 में इन पांच हसीनाओं ने न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट बनाए, बल्कि दुनियाभर के फैशनप्रेमियों का दिल भी जीत लिया। हर किसी का लुक एकदम खास और चर्चा में रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static