Men Special: चेहरे के हिसाब से रखें हेयरस्टाइल, दिखेंगे हैंडसम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 06:04 PM (IST)

हेयरस्टाइल लड़कियों नहीं बल्कि लड़कों की लुक भी पूरी तरह से बदल देता है। कई बार कुछ लड़के फैशन के चक्कर में या फिर किसी को देखकर उसकी तरह ही हेयरस्टाइल या फिर हेयर कट करवा लेते हैं जो उनके चेहरे पर बिल्कुल भी सूट नहीं करता। एेसे में अगर आप चेहरे के शेप के हिसाब से हेयरस्टाइल रखेंगे तो आप हैंडसम और स्टाइलिश दिखेंगे। 

 

1. ओवल शेप फेस 

PunjabKesari
ओवल शेप पर किसी भी तरह का हेयरस्टाइल सूट करता है। मगर इनको लंबे फ्रिंजेज हेयरस्टाइल नहीं रखना चाहिए। इस तरह का हेयरस्टाइल आपके चेहरे को और गोल दिखाएगा। 

 

2. स्क्वायर शेप फेस 
स्क्वायर शेप वाले लोगों की जॉलाइन इनके फेस को और आकर्षित बनाती है। इस तरह की शेप वाले लोगों को छोटे बालों वाला हेयर कट जैसे की आर्मी कट करवाना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें सेंटर पार्टिंग या हेवी फ्रिंज को अवॉइड करना चाहिए। 


3. राउंड शेप फेस 

PunjabKesari
राउंड शेप वाले लोगों को ना तो बालों को पूरी तरह से छोटा करवाना चाहिए और ना ही लॉग। इसके साथ ही साइड मांग से बाल निकालते वक्त आगे के बालों को माथे पर गिरने दें जिससे आपका चेहरा थोड़ा लंबा दिखेगा। आप चाहें तो इसके साथ फ्रेंच कट दाढ़ी भी रख सकते हैं। 


4. हार्ट शेप फेस 

PunjabKesari
हार्ट शेप फेस वाले लोगों को फ्लोई, वेवी और लॉंग हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहिए। इस तरह के हेयर स्टाइल से आपका माथा चौड़ा नहीं लगेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nisha thakur

Related News

static