वेल्स की राजकुमारी Kate Middleton के कैंसर पीड़ित होने पर देवरानी Meghan ने कही बड़ी बात

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 02:14 PM (IST)

ब्रिटेन में इन दिनों माहौल काफी तनावपूर्ण है। जहां पिछले दिनों वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन की लापता होने की खबरें थी, वहीं अब उन्होंने वीडियो मैसेज जारी करके बताया कि वो कैंसर से जूझ रही है। शाही परिवार का ओर से अचानक ऐसी खबर आने से मीडिया में भी उथल- पुथल मच गई है। सब चीजों को बहुत ही पैची नजरों से देखा जा रहा है। इसी बीच अब केट की देवरानी मेगन मार्कल और उनके पति प्रिंस हैरी का बड़ा बयान सामने आया है। ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स का आधिकारिक बयान सामने आया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में....

PunjabKesari

प्रिंस हैरी और मेगन ने की केट की जल्द ठीक होने की कामना

प्रिंस हैरी और मेगन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'हम केट के स्वास्थ्य और उनके परिवार को जल्द इससे उभरने की कामना करते हैं।' हैरी के इस मुश्किल वक्त में जारी संदेश से शाही परिवार में आई दरारें कम हो सकती हैं। जनसंचार विशेषज्ञ रयान मैककॉर्मिक का मानना है कि हैरी और मेगन का संदेश छोटा है, लेकिन सम्मानजनक और सकारात्मकता भरा है। उन्होंने आगे कहा, 'उनका ये संदेश लंबे समय से चली आ रही सारी शिकायतों को दूर कर सकती है। आखिरकार परिवार तो परिवार है, उनका झगड़ जल्द खत्म हो जाएगा।'

PunjabKesari

जनवरी में हुई थी केट की पेट की सर्जरी

बता दें, शाही परिवार ने केट की बीमार होने की खबर काफी लंबे समय तक छुपा कर रखी थी। इस सर्जरी के बाद से वो सार्वजनिक तौर कहीं भी दिखाई नहीं दे रही थी। अचानक से ऐसे लोगों की नजरों से दूरी होने की वजह से कई तरह की अफवाहें फैलने लगी थी। कोई कहा रहा था कि राजकुमार विलियम का कहीं अफेयर चल रहा है, इस वजह से केट नाराज होकर महल छोड़कर चली गई हैं। हालांकि अब इन सब खबरों को विराम लगाते हुए केट ने 22 मार्च को वीडियो शेयर कर अपनी हेल्थ के बारे में बताया। उन्होंने कहा,- 'पिछला कुछ समय पहले परिवार के लिए मुश्किलों वाला रहा है। मेरे पास शानदार मेडिकल टीम है जो अच्छे से मेरी देखभाल कर रही है। मैं इसके लिए आभारी हूं।' उन्होंने आगे कहा कि, 'जनवरी से मेरी सर्जरी हुई, उससे ऐसा लगा नहीं कि ये कैंसर है। सर्जरी सफल रही, लेकिन इसके बाद किए गए जांच में कैंसर पाया गया। मेरी मेडिकल टीम ने मुझे कीमोथेरेपी कराने का सुझाव दिया। मैं अभी शुरुआती चरण में हूं'। उसके बाद ही उन्हों कैंसर पीड़ितों को भी हमेशा उम्मीद बनाए रखने की सलाह दी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Recommended News

Related News

static