मिलिए उस लड़की से, जो बनना चाहती थी डॉक्टर अब हाथ आई 72 लाख की नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 02:26 PM (IST)

नारी डेस्क: कभी NEET में असफल होने के बाद अपने सपनों के टूटने का अनुभव करने वाली कर्नाटक की ऋतुपर्णा के.एस. (Rithuparna K S) ने आज Rolls-Royce जैसी वैश्विक कंपनी में नौकरी पाकर इतिहास रच दिया है। 20 साल की उम्र में वह सालाना 72.3 लाख रुपये का ऑफर पाकर सुर्खियां बटोरी हैं। चलिए जानते हैं उनकी कामयाबी के बारे में विस्तार से। 
 

टूटा सपना

कर्नाटक के तीर्थहल्ली तालुक के कोदूरु की रहने वाली रितुपर्णा के. एस. का सपना NEET क्लियर करके डॉक्टर बनने का था, बाद में UPSC की तैयारी का विचार। हालांकि NEET परीक्षा में फेल होने के बाद उनका आत्मविश्वास बुरी तरह हिल गया। उन्होंने UPSC की तैयारी की भी सोची, लेकिन बाद में महसूस किया कि यह उनका असली सपना नहीं था।


 नई दिशा की शुरुआत

रितुपर्णा ने AI और मशीन लर्निंग जैसे आधुनिक विषयों में रुचि ली। उन्होंने कड़ी मेहनत करके खुद को टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में माहिर बनाया। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ प्रोजेक्ट्स, वर्कशॉप्स और ऑनलाइन कोर्सेस करती रहीं। रितुपर्णा ने रोल्स रॉयस में इंटर्नशिप के लिए संपर्क किया क्योंकि वह दुनिया में नाम कमाना चाहती थीं। हालांकि कंपनी ने पहले तो उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि वह एक महीने में एक भी काम पूरा नहीं कर पाएंगी।


दिन रात कंपनी के लिए किया काम

रितुपर्णा ने एक महीने का समय मांगा। उनकी कार्यकुशलता से प्रभावित होकर कंपनी ने उन्हें और भी मुश्किल काम दिए। ब्रिटेन के काम के घंटों के हिसाब से काम करने के लिए वह आधी रात से सुबह 6 बजे तक काम करती थीं। दिसंबर 2024 में रितुपर्णा को 39.6 लाख रुपये का प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला। अप्रैल 2025 तक उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए उनकी सैलरी बढ़ाकर 72.3 लाख रुपये सालाना कर दी गई। रितुपर्णा अपना 7वां सेमेस्टर पूरा करने के बाद रोल्स रॉयस में फुल-टाइम काम करने के लिए टेक्सास, अमेरिका जाएंगी


रितुपर्णा ने कायम की मिसाल

रितुपर्णा इस विभाग में काम करने वाली सबसे युवा महिला बनीं। उनकी यह कहानी  दिखाती है कि एक असफलता से जीवन खत्म नहीं होता। अगर आप अपना रास्ता बदलते हैं और नए स्किल्स सीखते हैं, तो दुनिया में कुछ भी संभव है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर NEET में सिलेक्शन हो जाता, तो शायद वे आज Rolls-Royce में न होतीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static