MBBS समेत ये एग्जाम होंगे Online, पटवारियों की भर्ती परीक्षा हुई पोस्टपोन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 01:51 PM (IST)
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। जहां पंजाब में एक तरफ नाइट कर्फ्यू की समय बड़ा दिया गया है तो वहीं रविवार के दिन पूर्ण लाॅकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक और फैसला लिया है। सीएम अमरिंदर सिंह ने पटवारियों के लिए भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
मेडिकल परीक्षा होगी ऑनलाइन
जी हां, मिली जानकारी के मुताबिक इन परीक्षाओं के अलावा पंजाब के मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस की आखिरी साल की परीक्षा को छोड़ कर बाकी सभी साल के एग्जाम ऑनलाइन लेने का आदेश दिया है।
छात्रों को हाॅस्टल में रहने की जरूरत नहीं
मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक आखिरी साल की कक्षा को छोड़कर बाकी कक्षाओं की परीक्षा ऑनलाइन होगी। जिसके लिए छात्रों को हाॅस्टल में भी रहने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि इसस पहले सरकार ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 5वीं, 8वीं और 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया है। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा को फिलहाल अगले आदेश तक पोस्टपोन कर दिया गया है।