दीवाली से पहले बड़ा धमाका! पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, लोगों का हुआ ये हाल...
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 06:24 PM (IST)

नारी डेस्क : दीपावली से पहले मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी तहसील के बिल्दा गांव से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पटाखों की एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी भीषण थी कि मौके पर खड़ी करीब 50 बाइकें और एक मकान जलकर खाक हो गए। देखते ही देखते पूरे इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।
यें भी पढ़ें : एक डॉक्टर की जिद ने बदला सिस्टम: 8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद FSSAI ने ORS शब्द पर लगाई रोक
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।