काशी में मनाई जाती है मसान होली, जानिए इस अनोखी परंपरा के बारे मे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:26 PM (IST)

नारी डेस्क: फाल्गुन पूर्णिमा के दिन देश भर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। होली का यह त्यौहार रंगों, अबीर-गुलाल और फूलों से खेलकर मनाया जाता है। लेकिन काशी की मसाने की होली (Masane Ki Holi) एक ऐसी होली परंपरा है, जो पूरी दुनिया में अपनी अनोखी और रहस्यमयी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है।

मसाने की होली: एक अनूठी परंपरा

काशी में रंगभरी एकादशी के बाद मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर जलती हुई चिताओं के बीच होली खेली जाती है। इसे "मसान होली" या "मसाने की होली" कहा जाता है। इस दौरान साधु-संत और शिव भक्त भगवान शिव की पूजा करके होली खेलते हैं।

PunjabKesari

इस होली की विशेषता यह है कि यह घाटों पर जलती चिताओं और भस्म के साथ होती है। यहाँ पर रंगों का खेल नहीं होता, बल्कि चिता की राख और भस्म से होली खेली जाती है। इस दौरान पूरा वातावरण "हर-हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठता है।

काशी की मसान होली का इतिहास

माना जाता है कि काशी की मसान होली की शुरुआत भगवान शिव से जुड़ी एक कथा से हुई थी। यह परंपरा रंगभरी एकादशी के अगले दिन से शुरू होती है। काशी में होली का उत्सव रंगभरी एकादशी के दिन से शुरू होकर अगले छह दिनों तक चलता है। कहानी के अनुसार, भगवान शिव रंगभरी एकादशी के दिन देवी गौरी का गौना कराकर उनके साथ काशी पहुंचे थे। काशी में भगवान शिव के गणों ने उनका स्वागत गुलाल और अबीर के साथ होली खेलकर किया था। हालांकि, भगवान शिव और उनके गणों को भूत-प्रेत, यक्ष, गंधर्व और प्रेत आदि के साथ होली खेलने का अवसर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अगले दिन यानी मसान होली के दिन अपने गणों के साथ होली खेली।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: Holi Special: घर पर बनाएं मसालेदार मटर कचोरी

मसान होली का महत्व और खासियत

काशी में मसान होली की विशेषता यह है कि यह पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसी होली है, जो महाश्मशान में चिता की राख से खेली जाती है। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर जलती हुई चिताओं के बीच, भक्त भगवान शिव के स्वरूप मसान नाथ के विग्रह पर गुलाल और चिता की राख चढ़ाकर होली की शुरुआत करते हैं। यह होली एक अद्वितीय धार्मिक अनुभव प्रदान करती है और काशी की विशेषता को उजागर करती है। यहाँ के भक्त यह मानते हैं कि मृत्यु और मोक्ष के प्रतीक महाश्मशान में होली खेलना, जीवन और मृत्यु के चक्र को पार करने का एक प्रतीक है।

काशी में होली का उत्सव

काशी में होली का उत्सव छह दिन तक चलता है। रंगभरी एकादशी के दिन, काशी के विश्वनाथ मंदिर में बाबा काशी विश्वनाथ और माता पार्वती का विवाह उत्सव मनाया जाता है। इसके बाद, अगले दिन मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर मसान होली का आयोजन होता है।

PunjabKesari

यह अनोखी परंपरा आज भी काशी के भक्तों द्वारा बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ निभाई जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static