Martyr of Charity:किसी और को जिंदगी देकर गंवा दी अपनी जान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:48 PM (IST)
इटली में कोरोना वायरस से न जानें कितने लोगों की मौत हुई है। वहां पर लाशों को दफनाने की जगह भी नहीं रही है। हाल ही में एक दुखद समाचार सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनोवायरस से संक्रमित इटैलियन पुजारी किसी बच्चे की मदद करते-करते इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।
दरअसल, 72 साल के रेव ग्यूसेप बेर्डेली ने रेस्पिरेटर से सांस लेने से साफ इंकार कर दिया जब उन्हें यह पता चला कि किसी और मरीज को भी इसकी जरुरत है। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए उस रेस्पिरेटर को उस मरीज को देने को कहा। सांस न मिलने के कारण इटैलियन पुजारी को पानी जान से हाथ गंवाना पड़ा।
इटली में 60 पुजारियों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है और वो उनमें से एक है। आखिरी वक्त में भी उन्होंने सिर्फ दूसरों के बारें में ही सोचा। जिसे देखकर पूरा दुनिया उन्हें सलामी देता है। उन्हें 'Martyr of Charity' का नाम दिया गया है।
वहीं अभी तक इटली में 6,820 मृत्यु कोरोना के कारण हुई है। 69,176 कोरोना के केसेस और भी है। वहीं 8,326 लोग रिकवर भी हुए है। भारत से लेकर बहुत देशन में लॉक डाउन किया गया है। ताकि कोरोना की चैन टूट सके।