औरंगजेब की कब्र नहीं हटनी चाहिए...मनोज मुंतशिर का बयान, सनातनी और मुसलमानों के बीच विवाद
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 12:30 PM (IST)

नारी डेस्क: लेखक और राइटर मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने औरंगजेब की कब्र को हटाने के बजाय उस पर शौचालय बनाने की बात कही है। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है, और सनातनी तथा मुसलमानों के बीच एक नया विवाद पैदा हो गया है।
मनोज मुंतशिर अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, "औरंगजेब की कब्र को हटाना नहीं चाहिए, बल्कि उस पर शौचालय बनवाना चाहिए।" उन्होंने यह बात उस संदर्भ में कही जब महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने की बात उठी थी।
औरंगज़ेब की क़ब्र नहीं हटनी चाहिये, क्यूँ?
— Dhulaji Bhati Vanjara BJP🇮🇳 (@DhulajiVanjara) March 11, 2025
मैं बताता हूँ! सही कहा आपने @manojmuntashir जी #ManojMuntashir की जुबानी सुनो#संभाजीमहाराज #हिंदू pic.twitter.com/ItI08Afwkh
"औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवा दो"
मनोज मुंतशिर ने 1 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "जब हम हिंदू राम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बना रहे थे, तो कुछ लोग कहते थे कि भगवान तो कण-कण में हैं, तो मंदिर बनाने की क्या जरूरत है?" उन्होंने इस उदाहरण से औरंगजेब की कब्र के बारे में अपनी राय साझा करते हुए कहा, "मैं भारत सरकार से विनती करता हूं कि औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत नहीं है, उस पर शौचालय बनवा दो। आखिरकार उस हत्यारे के लिए यूरिया और नमक तो हम सनातनी दान कर ही सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: बादशाह का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस रह गए हैरान, बोले...
हिंदू विरोधियों पर निशाना
इसके बाद, उन्होंने हिंदू विरोधियों पर भी तंज कसा और कहा, "जो लोग कहते हैं कि 'किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है', उन्हें बड़ी विनम्रता से बताना चाहता हूं कि हमारे बाप का हिंदुस्तान था और है।"
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
मनोज मुंतशिर का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गया है। उनके इस बयान को लेकर सनातनी और मुसलमान सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर टिप्पणी करने लगे हैं। कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
मनोज मुंतशिर का विवादित बयान
यह पहला मौका नहीं है जब मनोज मुंतशिर ने विवादित बयान दिया है। हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित कमेंट पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि "कॉमेडी का स्तर गिरता जा रहा है, और यह एक खतरनाक वायरस बन चुका है, जो हमारे मोबाइल फोन में घुस चुका है।"
मनोज मुंतशिर के औरंगजेब की कब्र पर दिए गए बयान ने एक बार फिर धार्मिक और राजनीतिक बहस को हवा दी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस लगातार जारी है।