''तुम सुंदर नहीं पहले Makeup करो'' कह कर रिजेक्ट कर दी गई थी Mannat की Ayesha Singh, पढ़िए Lifestory

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 07:22 PM (IST)

नारी डेस्कः इस समय कलर्स का सीरियल 'मन्नत हर खुशी पाने की' खूब टीआरपी बटौर रहा है। हर किरदार ही खास है फिर वो एश्वर्या राय सिंह हो, विक्रांत सालूजा हो या फिर मन्नत खन्ना। हर किरदार की अपनी पहचान है पिछले वीडियोज में हमने आपके साथ ऐश्वर्या उर्फ मोना वासु और विक्रांत उर्फ अदनान खान की स्टोरी आपके साथ साझा की थी। मोना सिंह पहले मिली और अदनान 'इश्क सुभान अल्लाह' कथा अनकही जैसे कई सीरियल्स में खूब वाह-वाही कमा चुके हैं। वहीं मन्नत यानि आयशा सिंह को इंडस्ट्री में अभी वो नाम नहीं मिला जो अदनान खान के हिस्से हैं हालांकि आयशा इससे पहले भी कई एड शूट और सीरियल में भी दिख चुकी हैं और इससे पहले वह जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त में एमी डिकोस्टा के किरदार में नजर आई थी हालांकि वह गुम है किसी के प्यार में सीरियल से फैंस की नजरों में आई और अब मन्नत में वह फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। चलिए इस पेकैज में मन्नत उर्फ आयशा सिंह के बारे में ही आपको बताते हैं।

PunjabKesari

उत्तरप्रदेश की आगरा की रहने वाली हैं मन्नत उर्फ आयशा सिंह

मन्नत का असली नाम आयशा सिंह है। 19 जून 1996 में उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मी आयशा ने आगरा से ही अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। वह सेंट पेट्रिक जूनियर  और  SNDT Women's University Law School से पढ़ी हैं। लो में बैचुलर डिग्री लेने के बाद उन्होंने अनुपम खैर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग कोर्स पूरा किया। आयशा ने साल 2015 में 'डोली अरमानो की' से एक्टिंग डेब्यू किया। साल 2020 में उन्हें साईं जोशी के किरदार में नील भट्ट के ओपोजिट 'गुम है किसी के प्यार में' में देखा गया। अच्छी एक्टिंग के लिए उन्हें Indian Telly Awards ने Most Promising Actress से नवाजा गया हालांकि  ये सफर इतना आसान नहीं था।    
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharain Khanduja (@sharainkhanduja_official)

पहले ऑडिशन में कहा गया- आप सुंदर नहीं पहले जाकर Makeup करो

आयशा शुरू से ही एक्टर बनने का सपना देखती थी। इसके लिए वह सालों से कड़ी मेहनत भी कर रही हैं। बहुत से ऑडिशन दिए तब जाकर उन्हें ये नाम मिला है। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में आयशा ने बताया कि जब वह अपने पहले ऑडिशन पर गई थी तो उन्हें ये कह कर वापिस भेज दिया गया कि आप सुंदर नहीं है पहले आप थोड़ा मेकअप करो। फिर आना, इस बात से आयशा काफी डिमोरोलाइज भी हो गई थी । 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adnan Khan (@adnan_a_khan)

खैर आयशा ने एक्टिंग और मेहनत दोनों जारी रखी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें गुम है किसी के प्यार में से आयशा को पापुलेरिटी मिली जिसने उनकी वैल्यू बढ़ा दी। वह पर डे एसिपोड 50 से 60 हजार रु. चार्ज करती हैं। गुम है किसी के प्यार के बाद आयशा ने करीब डेढ़ साल के बाद छोटे पर्दे पर वापिसी की।  वहीं अदनान भी 50 से 55 हजार के बीच पर एपिसोड चार्ज करते हैं।  

PunjabKesari
खैर, मन्नत में लोगों को मन्नत और विक्रांत सालूजा की जोड़ी बहुत पसंद आ रही हैं। आपको ये सीरियल और जोड़ी कैसे लगती है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static