Bridal फैशन: इस तरह के मांगटीका में आप भी लगेंगी शाही!
punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 12:04 PM (IST)
ब्राइडल फैशन में बहुत तरह की ज्वेलरी आती है। मगर मांगटीका लगाने पर किसी का भी लुक कंप्लीट नजर आता है। अगर आप केवल मांगटीका भी पहनेंगी तो भी आपका लुक काफी ग्रेसफुल नजर आएगा। लहंगा हो या साड़ी दोनों पर ही मांगटीका बहुत खूबसूरत लगता है। तो आइए आपको लेटेस्ट मांगटीका की एक खास झलक दिखातें है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मांगटीका लगाने से लुक अपने आप रॉयल यानी शाही लगने लगता है।