मालविका मोहनन ने रंगभेद को लेकर जताई आपत्ति, कहा- समाज में क्या हो रहा है
punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 06:04 PM (IST)
बीते दिनों अमेरिका में हुई अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का पूरी दुनिया विरोध कर रही है। लोगों के अलावा स्टार्स भी रेसिजम का विरोध कर रहे हैं। #BlackLivesMatter के नाम से एक मुहिम चलाई गई है। इसी बीच एक्ट्रेस मालविक मोहनन ने सोशल मीडिया पर लंबे चोड़े पोस्ट के जरिए लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया पोस्ट
मालविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "जब मैं 14 साल की थी तो मेरे एक करीबी दोस्त ने मुझे बताया था कि उसकी मां उसे चाय नहीं पीने देती थी, क्योंकि उसे विश्वास था कि चाय पीने से लोगों का रंग काला पड़ जाता है। एक बार जब उसने मेरी बात करते हुए चाय के लिए कहा तो उसने उसे बताया, यदि आप चाय पीते हैं, तो आप उसकी तरह काले हो जाएंगे। वह एक निष्पक्ष महाराष्ट्रीयन लड़का था और मैं गेहुंआ स्किन वाली चमेली लड़की थी। उस समय तक जो रंग को लेकर असमानता थी, वह मेरे सामने पहले कभी नहीं आई। यह सुनकर मुझे काफी हैरानी हुई कि ऐसा पहली बार था जब किसी ने मेरी त्वचा के रंग को लेकर इस तरह की टिप्पणी की हो। हमारे अपने समाज में इतना आकस्मिक नस्लवाद और उपनिवेशवाद मौजूद है। काले चमड़ी वाले व्यक्ति को 'काला' कहना एक ऐसी चीज है जिसे हम हर रोज देखते हैं। दक्षिण-भारतीयों और पूर्वोत्तर भारतीयों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार भी खतरनाक है।"
A post shared by Malavika Mohanan (@malavikamohanan_) on Jun 2, 2020 at 3:26am PDT
मालविका ने आगे लिखा, "डार्क स्किन वाले भारतीयों को मज़ाक में 'मद्रासिस' कहा जाता है, क्योंकि कुछ अज्ञानी लोगों को लगता है कि दक्षिण भारतीय केवल डार्क स्किन वाले हैं। उत्तर-पूर्व के भारतीयों को केवल East चिंकी कहा जाता है, सभी काले लोगों को लापरवाही से फेयर नीग्रो कह कर बुलाया जाता है। गोरे लोगों को समान रूप से सुंदर और काली चमड़ी वाले लोगों को बदसूरत के रूप में देखा जाता है। जब हम वैश्विक नस्लवाद के बारे में बात करते हैं तो हमें इस बारे में भी जागरूक होना चाहिए कि हमारे आसपास क्या हो रहा है, हमारे घरों में, हमारे मित्र मंडलों और हमारे समाज में क्या हो रहा है। जो चीज आपको सुंदर बनाती है वह एक अच्छा और दयालु व्यक्ति है, न कि आपकी त्वचा का रंग।"
कई स्टार्स ने किया विरोध
मालविका से पहले प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, करीन कपूर खान सहित कई सेलेब्स ब्लैक लाइव्स मैटर हैशटैग के जरिए अश्वेतों के आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने मुंह पर कालिख पोत कर अपनी एक तस्वीर शेयर कर इंसानियत पर सवाल किया था।