शादी की प्लानिंग कर रहीं लड़कियों के लिए मलाइका ने दी सलाह, इंडिपेंडेंस ही असली खूबसूरती
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 05:26 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद भी वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने शादीशुदा महिलाओं और शादी की प्लानिंग कर रही लड़कियों को एक खास सलाह दी। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
शादीशुदा औरतों के लिए मलाइका की खास सलाह
मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में शादीशुदा महिलाओं को सलाह देते हुए कहा, "इंडिपेंडेंट रहो। जो तेरा है वो तेरा है, जो मेरा है वो मेरा है। जब आप शादी करते हैं या किसी रिश्ते में होते हैं, तो आप एक-दूसरे के साथ हर चीज को साझा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन मैं मानती हूं कि आपकी अपनी पहचान होना बहुत जरूरी है। अपनी पूरी पहचान को किसी और में मिलाना सही नहीं है।"
बैंक अकाउंट पर क्या कहा मलाइका ने?
मलाइका ने खासतौर पर महिलाओं को सलाह दी कि उन्हें अपना बैंक अकाउंट संभालकर रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह अच्छा है कि आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपनी पूरी पहचान छोड़ दें। आप पहले ही किसी और का सरनेम अपना रहे हैं। ऐसे में कम से कम अपना बैंक अकाउंट और वित्तीय स्वतंत्रता तो बचाकर रखें।"
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप
अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा लंबे समय तक अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं। लेकिन दीवाली के मौके पर अर्जुन कपूर ने प्रमोशनल इवेंट के दौरान साफ कर दिया कि वह अब सिंगल हैं। यह बात उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान कही।
नए रेस्टोरेंट की शुरुआत
ब्रेकअप के बाद मलाइका ने अपनी जिंदगी में एक नया कदम उठाया। उन्होंने मुंबई में एक नया रेस्टोरेंट खोला, जिसे वह अपने बेटे अरहान के साथ चला रही हैं। यह उनके आत्मनिर्भर और मजबूत व्यक्तित्व को दर्शाता है।
महिलाओं के लिए संदेश
मलाइका का यह बयान उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो शादीशुदा जीवन में अपनी पहचान और स्वतंत्रता को बनाए रखना चाहती हैं। उन्होंने दिखाया कि जीवन में चुनौतियों के बावजूद आत्मनिर्भरता और सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ा जा सकता है।