मां Gifts नहीं, प्यार की होती हैं भूखी... छोटी- छोटी चीजों से उन्हें यूं फील करवाएं Special

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 06:55 PM (IST)

'मां' दुनिया का सबसे अनमोल शब्द है। एक ऐसा रिश्ता जिनके बिना न आप इस दुनिया में आते और न ही आपकी हर वक्त कोई इतनी चिंता करता। वैसे तो मां को हर दिन जितना खास फील कराया जाए, उतना कम है लेकिन मदर्स डे पर भी कुछ स्पेशल जरूर करें।  अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप बस इन छोटी- छोटी चीजों से ही मां को इस दिन सरप्राइज दे सकते हैं। यकीन मानिए उन्हें बहुत खुशी मिलेगी।

ग्रीटिंग कार्ड

मदर्स डे की शुरुआत आप मां को हाथों से बनाएं सुंदर ग्रीटिंग कार्ड देकर कर सकते हैं। इसके साथ आपके गार्डन पर लगा हुआ फ्रेश फूल उनके चेहरे की रौनक और बढ़ा देगा। इस कार्ड में आपके प्यार शब्द और की गई मेहनत आप को इंप्रेस कर देगी।

PunjabKesari

म्यूजिक- डांस

इस दिन आप मां के साथ समय बिताएं। खूब मस्ती करें और गाने गाएं। ऐसा करने से वो खुशी होंगी। यकीन मानिए, मां को अपने बच्चों का समय ही सबसे ज्यादा चाहिए होता है तो उन्हें बहुत खुशी होगी। आप उनके साथ गाने गाते और डांस करते हुए रील्स भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

केक या कोई पसंदीदा डिश

मां के लिए घर पर स्पेशल केक बनाएं। अगर आपको केक नहीं बनाना आता तो उनकी कोई पसंदीदा मिठाई और कोई और डिश बना लें।

गिफ्ट हैंपर

आजकल बाजार में कई सारे कम बजट वाले गिफ्ट हैंपर भी मिलते हैं। वहीं आप इसे खुद भी तैयार कर सकते हैं। इसमें खाने की कई सारी टेस्टी चीजें जैसे चॉकलेट, नमकीन, ईयररिंग्स, नेलपेंट या कोई उनके पसंद का ब्यूटी प्रोडक्ट डाल सकते हैं। आप उन्हें साड़ी या सूट भी गिफ्ट कर सकते हैं।

PunjabKesari

मूवी डेट

मां के साथ मूवी डेट प्लान करें। अगर आप उन्हें सिनेमा नहीं ले जा सकते हैं तो घर पर ही कोई अच्छी से फैमिली मूवी देखें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static