साड़ी और लहंगे से हो गए हैं बाेर तो इस नवरात्रि श्रग के साथ करें खुद को अपडेट
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 11:17 AM (IST)

एक तरह का आउटफिट पहनकर हर कोई बाेर हो जाता है। साड़ी और लहंगे से हटकर अब लड़कियां कुछ ऐसे आउटफिट की तलाश में रहती हैं जो ट्रेंडी हाेने के साथ- साथ आरामदायक भी हो। यही कारण है कि इन दिनों श्रग का ट्रेंड खूब चल रहा है, जिसे हर उम्र की महिला आसानी से वियर कर सकती हैं। दरअसल श्रग एक ऐसा आउटफिट है जिसे टॉप, कुर्ती अब तो साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है। आज आपको बताते हैं श्रग को स्टाइल करने के स्टाइलिंग टिप्स।

शरारा के साथ श्रग
आजकल लॉन्ग श्रग को ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहनने का भी फैशन देखने को मिल रहा है। इस तरह शरारा के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट कलर का लॉन्ग श्रग आपको फुल कंफर्ट देगा। किसी पार्टी या शादी के लिए इससे बेहतर कोई आउटफिट नहीं होगा। इसमें आपकाे कई तरह के डिजाइन और कलर मिल जाएंगे।

इंडो वेस्टर्न के साथ श्रग
आजकल लड़कियां ट्रेंडी और अपडेटेड दिखने के लिए नार्मल ट्रेडिशनल ड्रेस की जगह पर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस को ज्यादा पसंद करती है। इसकी खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करेगा श्रग। आप चाहें तो परिणीति चोपड़ा की तरह लाइट कलर के आउटफिट के साथ मैंचिग श्रग कैरी कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

साड़ी के साथ श्रग
अगर आप भी साड़ी को एक ही तरह से पहनकर बोर हो गई हैं तो इसके साथ अपना पसंदीदा श्रग पहन सकती हैं। अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो कढ़ाई वाला श्रग लें। आजकल फ्लोरल प्रिंट डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है। साड़ी के डिजाइन और कलर के हिसाब से ही श्रग कैरी करें, सोनम कपूर का ये लुक आपके काम आ सकता है।

लहंगे के साथ श्रग
अगर आपको लगता है कि श्रग केवल जींस या स्कर्ट-टॉप के साथ पहना जाता है तो आप गलत हैं। सिंपल लहंगे के साथ फ्लोर टच श्रग बेहद स्मार्ट लुक देगा। चाहें तो दुपट्टे को भी स्किप कर सकती हैं। लड़कियां इस स्टाइल को खूब पसंद कर रही हैं।

कुर्ती के साथ श्रग
आप प्लेन की जगह प्रिंटेड श्रग को भी डिफरेंट तरीके से पहन सकती हैं। बस नीचे के आउटफिट्स के कलर कॉम्बिनेशन का खास ध्यान रखें, ताकि आपका लुक निखर कर आए। इस तरह की कुर्ती के साथ लाइटवेट कॉटन श्रग्स आपके लुक को ट्रेंडी बनाने का काम करेगा।

गाउन के साथ श्रग
अपने लुक को स्टाइलिश और एलिगेंट बनाने के लिए गाउन आपके काम आ सकता है। खुद को फैशनेबल टच देने के लिए इस तरह गोल्डन कलर का श्रग चुनें जो बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। इस शानदार आउटफिट के साथ आपकाे ज्वैलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ये आउटफिट अपने आप में ही कमाल है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
J&K: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक आज, IB-RAW के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

Recommended News

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

Robbery: रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी का बैग चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर जा रही था मायके