इस मकर संक्रांति को परिवार के साथ ऐसे करें सेलिब्रेट, त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 06:05 PM (IST)
मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है। लोगों ने इस त्यौहार की तैयारियां शुरू कर दी है। इस दिन कई तरह के मीठे पकवान बनाए जाते हैं। खास तौर पर तिल -गुड़ के लड्डू और पतंगों का खास महत्व है। इस त्योहार पर तिल और गुड़ का सेवन शुभ माना जाता है। आज आपको इस स्टोरी में मकर संक्रांति को परिवार के साथ सेलिब्रेट करने के लिए कुछ खास आइडियाज बताएंगे, जिससे त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा।
पतंगबाजी
मकर संक्रांति को पतंगों का पर्व भी कहा जाता है। इस त्योहार में पतंग उड़ाने की परंपरा है। आप इस खास मौके पर फैमिली और दोस्तों के साथ पतंगबाजी कर सकते हैं, वहीं बच्चों को भी गेम का हिस्सा बना सकते हैं।
तिल के लड्डू
खाने का शौक भला किसे नहीं होता है और जब घर में कोई स्पेशल पकवान बने तो बच्चों के मुंह में सबसे पहले पानी आ जाता है। मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू बनाए जाते हैं। आप लड्डू बनाने में बच्चों और परिवार के दूसरे सदस्यों की मदद भी ले सकते हो।
बॉनफायर
मकर संक्रांति की रात को आप बच्चों और परिवार के साथ बॉनफायर का मजा भी ले सकते हैं। इस दौरान आप अंताक्षरी या कोई और मजेदार गेम खेल सकते हैं। इसमें बच्चे को ही नहीं ब्लकि बड़ों को भी मजा आएगा।
तोहफे दें
तोहफे देकर त्योहार की खुशी को दोगुना कर सकते हैं। आप गिफ्ट के तौर पर मिठाईयों, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स और तरह-तरह के लड्डू दे सकते हैं।
दान करें
इस त्योहार में दान का खास महत्व है, आप इस त्योहार पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। उन्हें पैसे, कपड़े या कोई अन्य सामान दान में दे सकते हैं।
गंगा स्नान
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का खास महत्व है। आप इस मौके पर हरिद्वार या काशी परिवार सहित जा कर स्नान कर सकते हैं।
मेले का लें आनंद
मकर संक्रांति के मौके पर कई जगहों पर मेले का आयोजन होता है। हरिद्वार में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ इस मेले का आनंद ले सकते हैं, जिससे त्योहार की खुशी दोगुनी हो जाएगी।