लॉकडाउन में भी नहीं भूला अपना फर्ज, ड्यूटी की खातिर 450KM पैदल चला ये सिपाही

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 03:38 PM (IST)

कोरोनावायरस की महामारी पूरे देश में आग की तरह फैल रही है ऐसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बात अगर लॉकडाउन की करें तो हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जब लॉकडाउन किया तो बहुत से ऐसे लोग थे जो जहां पर थे वही रह गए व उनके लिए वापिस अपने शहर व अपने घर आना मुमकिन न हो पाया इनमें कुछ स्टार्स भी है और कुछ ऐसे ज्जबे वाले लोग भी है जिन्हें काम अपनी जिंदगी से भी प्यारा होता है।

PunjabKesari

तो चलिए आप को एक ऐसे सिपाही के बारे में बताते है जिसने न लॉकडाउन देखा व न ही कुछ ओर बल्कि चल पड़ा अपने काम पर।

मध्य प्रदेश में बतौर पुलिस कॉन्स्टेबल काम कर रहे आंनद पांडे छुट्टियों में कानपुर गया हुआ था इसी बीच सरकार ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन का एलान कर दिया अब ऐसे में जब एक देश को उसके सिपाही की जरूरत हो तो वो कैसे न आए, तो बस आनंद ने भी ड्यूटी पर आने की थामी और कोई सहारा न मिलने की वजह से वह पैदल ही चल पड़ा और आखिरकार कानपुर से 450 किलोमीटर दूर जबलपुर अपनी ड्यूटी पर पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static