जुलाई के पहले दिन ही मिली Good News, आज से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 08:56 AM (IST)

नारी डेस्क: जुलाई महीने की शुरुआत काफी फायदेमंद रही है।आज से एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 60 रुपये तक की कटौती कर दी है। नए कीमतें आज से लागू हो गई हैं, जिससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है।
तीन महीने से सस्ते हो रहा है सिलेंडर
भारत में रसोई गैस की कीमतें पिछले तीन महीनों से सस्ती हो रही हैं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत मार्च में 1803 रुपये से 79.5 रुपये कम होकर 1723.50 रुपये हो गई है। इस बीच, अप्रैल महीने के दौरान 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक बार फिर, भारतीय तेल कंपनियां 1 जुलाई, 2025 से रसोई गैस सहित अपने प्रमुख उत्पाद की कीमतों में संशोधन कर रही हैं।
आज से लागू हुए नए रेट
आज से कमर्शियल सिलेंडर 60 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं को रसोई गैस के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली है और 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1723.50 रुपये के बजाय 1665 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1826 रुपये से घटकर 1769 रुपये हो गई है, यानी 57 रुपये की कटौती हुई है। मुंबई में यह 1674.50 रुपये से घटकर 1616 रुपये हो गया है। चेन्नई में अब इसकी कीमत 1823.50 रुपये है, जबकि पटना में 1929.50 रुपये और भोपाल में 1787.50 रुपये तय की गई है।