नेक काम: कोरोना मरीजों को नई जिंदगी दे रही लीसिया, उपलब्ध करवा रही फ्री ऑक्सीजन जनरेटर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 02:40 PM (IST)
इस साल कोरोना महामारी के कारण लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मुश्किल समय में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो मदद के लिए आगे आए। हालांकि उन लोगों की मदद आज भी जारी है। यह तो सब जानते हैं कि इस महामारी में पेशेंट को ऑक्सीजन की कितनी ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में इस संकट की घड़ी में 44 साल की लीसिया लित्व्नोवा मदद के लिए आगे आई है। जो एक तरफ अपना 3 महीना का बेटा संभालती हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना पेशेंट्स को ऑक्सीजन जनरेटर उपलब्ध करवाती है।
फ्री में उपलब्ध करवाती है ऑक्सीजन जनरेटर
दरअसल लीसिया यूक्रेन में 'ऑवर्स' के नाम से एक चैरिटी चलाती हैं। इस चैरिटी के माध्यम से ही लिसिया लोगों की मदद करती हैं। जिन मरीजों को सांस संबंधी या फिर लंग्स डिसीज होती है या फिर अगर किसी कोरोना मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत होती है तो लिसिया हमेशा मदद के लिए आगे रहती है और उन्हें फ्री में ऑक्सीजन जनरेटर उपलब्ध कराती हैं।
हालांकि खबरों की मानें तो यूक्रेन में कोरोना पेशेंट की गिनती काफी बढ़ती जा रही है ऐसे में लिसिया ने सोचा कि क्यों न वह इस कदम से लोगों की मदद करें और उनकी जान बचाए।
डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर थीं लिसिया
इस चैरिटी को चलाने से पहले लिसिया डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर थीं। वहीं पहले इस चैरिटी के पास केवल 50 ऑक्सीजन जनरेटर ही थे लेकिन धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए और फंड इकट्ठा होने लगे और इसी मदद से इस चैरिटी ने 100 जनरेटर और खरीदे लिए। आपको बता दें कि पोर्टेबल डिवाइस मास्क या नेजल ट्यूब के माध्यम से सांस के पेशेंट्स को ऑक्सीजन उपलब्ध करावाया जाता है।
इन लोगों की करती है मदद
लिसिया उन पेशेंट्स को जनरेटर उपलब्ध करवाती है जिन्हें अस्पताल में बेड खाली नहीं मिलता है या फिर उन्हें बेड बुक होने पर जल्दी छुट्टी दे दी जाती है। वहीं कुछ ऐसे मरीज भी होते हैं जो अस्पताल भर्ती नहीं हो पाते हैं ऐसे में लिसिया इन्हें एक नई जिंदगी दे रही है।