भारी भरकम को छोड़ माइक्रो बैग्स की दिवानी हो रही है लड़कियां, एक बार तो आप भी करें Try
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 12:42 PM (IST)
किसी भी लुक को शानदार बनाने के लिए कपड़े और एक्सेसरीज के अलावा हैंड बैग्स का भी अहम रोल होता है। कालेज, ऑफिस या फिर कहीं शॉपिंग के लिए जाना हो तो बैग की जरूरत पड़ ही जाती है। कपड़ों की तरह बैग का भी फैशन आए दिन बदलता जा रहा है। नए ट्रेंड की बात करे ताे इन दिनों माइक्रो बैग्स का ट्रेड काफी देखने को मिल रहा है। अगर आप भी इस तरह के पर्स कैरी करने का शोक रखती हैं तो जानिए इसे स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स ।
स्लिंग बैग
स्लिंग बैग हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं, इसे आप साड़ी से लेकर किसी भी तरह की पार्टी वियर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। मार्कीट में बहुत ही अट्रैक्टिव डिजाइन और कलर वाले एक से बढ़कर एक स्लिंग बैग मिल जाएंगे। अगर आप हैण्डमेड वर्क की शौकीन हैं तो बैग को अपने हिसाब से भी डिजाइन करवा सकती हैं।
लग्जरी बैग
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अक्सर क्लच या छोटे साइज के स्लिंग बैग्स को स्टाइल किया जाता था, हाल ही में ईशा अंबानी ने डॉल बैग कैरी कर नया ट्रेंड सेट कर दिया था। इस लग्जरी बैग को डॉल फेस के साथ क्रिस्टल बिंदी, मांग टीका, पर्ल माथा पट्टी से सजाया गया था। कोई भी लड़की अपनी शादी के लिए थीम के हिसाब से इस तरह का बैग चूज कर सकती हैं। इस आसानी से कैरी किया जा सकता है।
स्टाइलिश हैंडल वाले बैग
मिनी बैग्स अगल- अलग शेप में एक छोटे स्ट्रैप के साथ अटैच्ड होते हैं। अगर आप सिंपल बैग कैरी कर बोर हो चुके हैं तो इस तरह के स्टाइलिश हैंडल वाले बैग को चुन सकती हैं। इनमें कई तरह के कलर्स, डिजाइन व पैटर्न मार्केट में अवेलेबल हैं। एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करने के लिए बोल्ड कलर्स को सेलेक्ट करें।
मिनी रिस्ट बैग
बैग को हाथ में पकड़ने की झंझट से बचना है तो मिनी रिस्ट बैग बेस्ट रहेंगे। इसे कमरबंध या फिर हाथ के कड़े में आसानी से टिकाया जा सकता है। इस तरह के बैग्स में थोड़ा बहुत कैश और कार्ड्स रखे जा सकते हैं। इनको अपने स्टाइल के हिसाब से कैरी करें।
स्टोन माइक्रो बैग
व्हाइट पर्ल्स से डेकोरेट किया गया माइक्रो बैग रिसेप्शन या आफ्टर वेडिंग पार्टी के लिए काफी सूटेबल है। अगर आउटफिट पर मोतियों का वर्क है, तो इस बैग को उसके साथ पेयर कर आप अपने लुक को रॉयल बनाने का काम कर सकते हैं। इस तरह का बैग लहंगा या साड़ी के साथ बेहद स्टाइलिश लगेगा।
ट्रांसपेरेंट बैग
इन दिनों ट्रांसपेरेंट बैग का फैशन भी काफी देखने को मिल रहा है। भले ही इस बैग में आप कोई सामान नहीं रख सकते, लेकिन यह कुछ समय में काफी पॉपुलर हो गए हैं। हाल ही में आलिया भट्ट भी ट्रांसपेरेंट हैंडबैग में नजर आई थी, जिसमें सब कुछ आर पार दिखाई दे रहा थ।