प्रेगनेंसी में साड़ी पहनने में होती है झिझक, तो यहां जानें स्टाइलिंग टिप्स और कैरी करने का सही तरीका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 03:54 PM (IST)

नारी डेस्क: बहुत सी महिलाएंसूती साड़ी पहनने में होती है झिझक, महसूस करती हैं। अगर इस दौरान आराम और स्टाइल का सही संतुलन बना लिया तो यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने प्रेग्नेंसी के दौरान साड़ी पहनकर शानदार फैशन गोल्स सेट किए हैं। आज हम आपको प्रेग्नेंसी के दौरान साड़ी को खूबसूरती से स्टाइल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। 

PunjabKesari

लाइटवेट फैब्रिक चुनें

प्रेग्नेंसी के दौरान हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन, शिफॉन, या जॉर्जेट की साड़ियां पहनें। ये आरामदायक होते हैं और आपको सहज महसूस कराते हैं। हैवी सिल्क या भारी वर्क वाली साड़ियां इस दौरान थोड़ा असहज हो सकती हैं, इसलिए उन्हें विशेष मौकों पर ही चुनें।

लो ड्रेसिंग स्टाइल

साड़ी को पेट के नीचे ड्रेप करें ताकि आपको बेबी बंप पर कोई दबाव न हो। यह स्टाइल आपको अधिक आरामदायक महसूस कराएगा। आप अपनी प्लीट्स को कम कर सकती हैं, ताकि साड़ी कम तंग लगे और आसानी से चल सकें।

PunjabKesari

कमरबंद से बचें

 कमर पर कसाव डालने वाले बेल्ट या कमरबंद का इस्तेमाल करने से बचें, खासकर दूसरी और तीसरी तिमाही में। आरामदायक फिटिंग रखें ताकि आपको पेट के आस-पास किसी भी प्रकार का दबाव न हो।
 

साड़ी के साथ ब्लाउज का सही चयन


 ब्लाउज आरामदायक और नर्म फैब्रिक का हो। आप लॉन्ग ब्लाउज या स्ट्रेचेबल मैटरियल वाले ब्लाउज चुन सकती हैं, जो पेट के आसपास लूज फिटिंग दे सके। ऑफ-शोल्डर या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं, ताकि आपको आराम महसूस हो।

PunjabKesari

फ्लोर-लेंथ पल्लू

आप अपने पल्लू को फ्लोर-लेंथ ड्रेप कर सकती हैं, ताकि बंप को कवर किया जा सके और आपको फॉर्मल लुक भी मिल सके।


आरामदायक फुटवियर

साड़ी पहनने के साथ फ्लैट्स या लो-हील्स चुनें, ताकि बैलेंस बना रहे और आप असहज महसूस न करें।प्रेग्नेंसी के दौरान साड़ी पहनना एक क्लासिक और सुंदर विकल्प हो सकता है। सही फैब्रिक और आरामदायक स्टाइल चुनकर आप भी इसे अपने मेटरनिटी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static