क्या मुंह के छाले बन सकते हैं कैंसर का कारण?

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 02:45 PM (IST)

नारी डेस्क: मुंह के छाले एक आम समस्या हैं, जिन्हें आमतौर पर तनाव, पोषण की कमी या गले में इन्फेक्शन जैसे कारणों से जाना जाता है। हालांकि, क्या ये छाले कैंसर का कारण बन सकते हैं? यह सवाल कई लोगों के मन में आता है। हालांकि, मुंह के छाले आमतौर पर कैंसर का कारण नहीं होते, लेकिन अगर ये लंबे समय तक ठीक न हों और बढ़ते जाएं, तो ये मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। आइए, जानते हैं इसके बारे में और अधिक।

मुंह के छाले: सामान्य या खतरनाक?

मुंह में होने वाले छाले तनाव, पोषण की कमी, गले में इंफेक्शन, या अन्य कारणों से हो सकते हैं। ये आमतौर पर कुछ हफ्तों में खुद ही ठीक हो जाते हैं। लेकिन अगर यह 3 हफ्तों से ज्यादा समय तक ठीक न हो और दर्द बढ़ जाए, तो डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी है।

PunjabKesari

कब दिखाना चाहिए डॉक्टर को?

यदि आपके मुंह के छाले 3 हफ्तों में ठीक नहीं होते, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। इसके अलावा, अगर छालों में से खून बहने लगे, या छाले के आस-पास लाल या सफेद धब्बे नजर आए, तो यह ओरल कैंसर का संकेत हो सकता है। साथ ही, यदि गर्दन में गांठ महसूस हो, तो यह भी एक गंभीर स्थिति हो सकती है, जिसे डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: सही Posture और पीठ दर्द से छुटकारा पाने के लिए Try करें, ये 3 आसान Exercise

मुंह के छाले और मुंह के कैंसर में अंतर

मुंह के छाले दर्दनाक घाव होते हैं जो आमतौर पर जीभ, गालों, मसूड़ों या होंठों के अंदर होते हैं। ये लाल रंग के होते हैं और इनके बीच सफेद, पीला या भूरा रंग दिख सकता है। वहीं, मुंह का कैंसर इससे अलग होता है और यह मुंह के अंदर की कोशिकाओं में होता है, जैसे होंठ, जीभ, गाल या गले में।

PunjabKesari

मुंह के छाले के कारण: मुंह में छाले होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरिया, हार्मोनल बदलाव, पीरियड्स की समस्या, या मुंह का ठीक से साफ ना करना। इन कारणों से बचने की कोशिश करें।

ओरल कैंसर के लक्षण

ओरल कैंसर के प्रमुख कारण हैं तंबाकू और शराब का सेवन, ज्यादा धूप में रहना, और मुंह की सही सफाई न करना। यदि किसी व्यक्ति को बार-बार मुंह में छाले होते हैं जो ठीक नहीं होते, तो ओरल कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसके लक्षणों में मुंह में लाल या सफेद धब्बे, बोलने या निगलने में परेशानी, आवाज का बैठना, और मुंह से खून आना शामिल हो सकते हैं।

PunjabKesari

मुंह के छाले आमतौर पर खतरनाक नहीं होते, लेकिन यदि यह समय से ठीक न हो, तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह लें। ओरल कैंसर के लक्षणों से सावधान रहें और समय रहते इलाज कराएं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को लागू करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
 
 
 
  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static