कृति का 'नयॉन ग्रीन' शरारा मेहंदी नाइट के लिए बेस्ट, उनकी मॉडर्न ट्रडीशनल ड्रेसेज पर डालें एक नजर

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 11:57 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Arjun Patiala की प्रमोशन में बिजी है। प्रमोशन के लिए उन्हें लगातार कई इवेंट व रियलिटी शोज में स्पॉट किया जा रहा है जो न केवल उनका मस्ती भरा अंदाज लोगों को इम्प्रेस कर रहा है बल्कि उनका प्रमोशन स्टाइल भी खूब सुर्खियां बटौर रहा है,खासकर लड़कियां उनके ड्रेसिंग स्टाइल से खूब इंस्पायर्ड है। हाल ही में कृति दिल्ली के एक इवेंट में फिल्म प्रमोट करने पहुंची जहां उन्होंने डिजाइनर जोड़ी Sukriti & Aakriti का नियोन ग्रीन पेपलम स्टाइल कुर्ती के साथ मैचिंग हैवी बॉर्डर वाला शरारा कैरी किया। कृति के इस शरारा को परफेक्ट व कंप्लीट लुक दे रही थी उसपर की गई हैवी इम्ब्रॉयडरी।  

PunjabKesari

फ्रेंड की मेहंदी के लिए परफेक्ट कृति का शरारा

बता दें कि कृति के इस शरारा सूट में खास था उनका बेकलेस कुर्ता, जिसपर सिल्वर वर्क के साथ ब्राइट पिंक वर्क भी किया गया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इश एथनीक सूट के साथ बोबो स्टाइल टैस्सल दुपट्टा कैरी किया। सॉफ्ट वेव्स, न्यूड लिप शेड, कोहल आइज के साथ उन्होंने अपने ओवर ऑल लुक को कंप्लीट किया। साथ में पहनी Needledust की बेज कलर की पंजाबी जूती।

PunjabKesari

कृति का यह एथऩीक लुक फ्रेंड की मेहंदी के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैंजिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

सिर्फ ये ग्रीन आउटफिट ही नहीं बल्कि उनकी बाकी कई एथनीक ड्रेसेज हैं जो फ्रेंड की मैरिज के दौरान अलग-अलग फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। चलिए डालते है उनपर भी एक नजर।  

PunjabKesari

कृति का येलो प्रिंटेड अनारकली सूट फ्रेंड की मेहंदी सेरेमनी के लिए बेस्ट है। 

PunjabKesari

इसके साथ कैरी किया टैस्सल दुपट्टा काफी अट्रेक्टिव लग रहा है। 

PunjabKesari

कृति की ये प्रिंटेड रफ्फल साड़ी भी मेहंदी सेरेमनी या संगीत नाइट के लिए परफेक्ट है। 

PunjabKesari

साड़ी के साथ उनका बेकलेस ब्लाउज काफी सेक्सी लग रहा है। 

PunjabKesari

कृति की यह ग्रीन इंडो-वेस्टर्न साड़ी भी मेहंदी या शादी के दिन कैरी की जा सकती है। 

PunjabKesari

इसके साथ कैरी किया गया वन शोल्डर ब्लाउज काफी अट्रेक्टिव लुक देगा।

PunjabKesari

शादी के दिन आप कृति का यह बेबी पिंक लहंगा भी पहन सकती हैं जो आपको स्टनिंग लुक देगा। 

PunjabKesari

अगर आप कुछ इंडो-वेस्टर्न में ट्राई करना चाहती हैं तो ये स्टाइल परफेक्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

कृति का यह नियोन पेरेट हैवी वर्क लहंगा भी आप फ्रेंड की शादी या रिसेप्शन में पहन सकती है। 

PunjabKesari

कृति का यह शरारा सूट भी वेडिंग फंक्शन के सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

PunjabKesari

पैंट स्टाइल साड़ी इन दिनों खूब ट्रेंड में है तो क्यों ना आप इसे भी ट्राई करें। 

PunjabKesari

रफ्फल साड़ी भी ट्राई की जा सकती है।
PunjabKesari

कृति का ग्रीन लहंगा और टैस्सल दुपट्टा भी बढ़िया लुक देगा। 

PunjabKesari

ज्वेलरी का आइडिया भी कृति से ले सकती है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static