बलरामपुर में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी पर भड़की कृति, बोलीं- अष्टमी पर उनकी पूजा करते हो
punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 10:18 AM (IST)
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद इंसानियत पर कईं तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बलरामपुर से रेप के एक और मामला सामने आया है। आरोपियों ने 22 साल की काॅलेज छात्रा के साथ दरिंदगी की सारे हदें पार कर दी। आए दिन सामने आ रही रेप की खबर से एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'ये कोई नई कहानी नहीं, ये पुरानी कहानी! हमने कई ऐसे मामलों को देखा है, जिन्होंने हमें क्रोधित, घृणित, परेशान, स्तब्ध और डरा दिया है! लोगों ने लाखों लोगों को आवाज दी, विरोध किया, निंदा की, दोषियों को भयानक सजा देने की मांग की, कैंडल मार्च में भाग लिया और बहुत कुछ! लेकिन दुखद सच यह है कि कुछ भी नहीं बदला है !! कुछ भी तो नहीं!'
कृति आगे लिखती हैं, 'यह माइंडसेट है जिसे बदलने की जरूरत है। पितृसत्तात्मक सोच जो सालों से लोगों के दिमाग में इतनी गहराई तक सेट है, इसे बहुत आधार से बदलने की जरूरत है। लड़कों और लड़कियों दोनों की परवरिश जो उन्हें अंतर करना नहीं सिखाती है या उन्हें यह नहीं बताती है कि पुरुष श्रेष्ठ हैं या रोना एक लड़की की बात है। लड़के देर तक बाहर रह सकते हैं, लेकिन लड़कियों को नहीं रहना चाहिए।अपनी बेटियों की पूजा करने और कंजक/अष्टमी पर उनके पैर छूने के बजाय उन्हें समान उपचार और समान अवसर दें।'
कृति ने आगे कहा, 'उन्हें बताएं कि वे कम नहीं हैं और उन्हें शिक्षित करें ताकि वे स्वतंत्र हो सकें। अपने बेटों को लाड़ प्यार करने के बजाय, "लड़के होंगे लड़के" और उन्हें बता रहे हैं कि उन्हें पता होना चाहिए कि अपनी पत्नियों को कैसे नियंत्रित किया जाए, उन्हें सिखाएं कि एक आदमी "मर्दाना" नहीं है यदि वह एक महिला का सम्मान नहीं कर सकता है! जब लिंग समानता घर पर शुरू होगी, तो परिवर्तन जरूर होगा।' कृति सेनन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही फैंस भी कृति के इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।