जानिए कौन है वो तीन महिलाएं जो  471 दिनों तक रही कैद में ? रिहाई पर मिले स्पेशल तोहफे

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 01:27 PM (IST)

नारी डेस्क: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में दोनों ओर से बंधक रिहा किए जा रहे हैं। इसी बीच 471 दिनों बाद  रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और एमिली दामारी घर लौटी।  बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं। वीडियो फुटेज में रिहा की गई महिला बंधकों को ले जाते हुए देखा गया। उनके चारों तरफ बड़ी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे। 

PunjabKesari

तीन महिलाओं को हमास ने दिया तोहफा

इन तीन महिलाओं को हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमले के दौरान बंधक बना लिया था। अब तीनों को जब रिहा किया गया तो हमास ने उन्हें 'गिफ्ट बैग' भी दिए। खबरों के मुताबिक हमास की ओर से दिए गए इन बैग में  उनकी कुछ तस्वीरें और एक मोमेंटो शामिल है।  तीनों महिलाओं को गाजा में बिताए उनके वक्त की यादगार के तौर पर ये गिफ्ट दिया है। रविवार को गाजा से इजरायल आने वाल तीन महिलाएं- 24 साल की रोमी गोनेन, 28 साल की एमिली डमारी और 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर हैं। 

PunjabKesari

तीनों महिलाओं का हुआ जोरदार स्वगत

हमास लड़ाकों ने तीनों को पश्चिमी गाजा शहर के अल-रिमल पड़ोस में अल-सरया स्क्वायर में रेड क्रॉस को सौंपा। अब वह  अपनी-अपनी मां के साथ इजरायली वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार होकर अस्पताल पहुंच गई हैं। जब वह  हमास के बंधन से रिहा हाेकर अपनों के बीच पहुंची तो सब नाच रहे थे, तालियां बजा रहे थे और रो रहे थे। बंधकों के बारे में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘‘पूरा देश आपको गले लगाता है।''

PunjabKesari

इस तरह तीनों को बनाया गया था बंधक

28 साल की ब्रिटिश-इजरायली नागरिक एमिली दामारी को 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के दौरान किबुत्ज कफर अजा से बंधक बनाया गया था। उसके हाथ में गोली मार दी गई थी।  एमिली की मां ने अपने बयान में कहा कि 471 दिनों बाद बेटी के घर आने से वह खुश हैं। डोरोन और रोमी के परिवार ने भी युद्ध विराम समझौते में शामिल सभी पक्षों को धन्यवाद दिया है। 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर नर्स हैं। वह जानवरों के इलाज में मदद करती हैं। हमला होने पर डोरोन ने अपने परिवार और दोस्तों को व्हाट्सएप मैसेज भेजे थे। बताया था कि आतंकवादियों के आने पर वह अपने बिस्तर के नीचे छिप गई थी, बाद में उसे पकड़ लिया गया। 
रोमी गोनेन नेगेव रेगिस्तान में आयोजित नोवा संगीत समारोह में भाग लेने के लिए गई थी। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने यहां नरसंहार किया था। हमला होने पर रोमी ने अपने परिवार को फोन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static