इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानिए नवरात्रि में क्या करें, क्या ना करें
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 05:29 PM (IST)
मां दुर्गा की आराधना के लिए चैत्र नवरात्रि अगले शनिवार यानी कि 2 अप्रैल को शुरु हो रही है। इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से आरंभ होकर 11 अप्रैल को हवन के साथ समाप्त होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन दिनों मां के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और जीवन में सफलता मिलती है। नवरात्रि के इन नौ दिनों के लिए कुछ नियम व धार्मिक मान्यताएं भी हैं पालन किया जाना आवश्यक होता है। नियमों की अनदेखी करने से माता रानी नाराज भी हो सकती है।
नवरात्रि पर जरूर करें ये काम
प्रतिदिन देवी मां के करने चाहिए दर्शन
मां दूर्गा की जरूर करें आरती
घर की साफ-सफाई का पूरा रखें ध्यान
महिलाओं को जरूर करना चाहिए सोलह श्रृंगार
कुंवारी कन्याओं को अवश्य कराएं भोजन
दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तसती का करें पाठ
नवरात्रि के दौरान क्या ना करें
लहसुन-प्याज का न करें उपयोग
किसी भी कन्या या महिला का ना दुखाएं दिल
नौ दिनों तक खाली ना छोड़ें अपना घर
देवी मां की खंडित मूर्ति का बिल्कुल न करें उपयोग
इन दिनों ना पहनें काले रंग का कपड़ा
शास्त्रों के अनुसार अगर इन नियमों का पालन करने माता रानी की कृपा मिलती है और मनोकामना पूरी होती है। इस बार चैत्र नवरात्रि में पूरे 9 दिनों की अवधि में माता के 9 स्वरूपों की आराधना होगी। 9 दिनों की नवरात्रि शुभ मानी जाती है, इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं।