बालों की खूबसूरती बढ़ाता हैं Hair Serum, जाने लें लगाने का सही तरीका व अन्य फायदे

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 06:17 PM (IST)

लड़कियां बालों की देखभाल का खास ध्यान रखती हैं। इसके लिए वे हेयर सीरम लगाना पसंद करती हैं। यह एक तरह का हेयर टॉनिक होता है जो बालों को सिल्की, सॉफ्ट-शाइनी बनाता हैं। मगर अक्सर लड़कियां इसे लगाने में कुछ गलतियां कर बैठती हैं। इसके कारण उनके बाल चिपचिपे नजर आने लगते हैं। चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको हेयर सीरम लगाने का सही तरीके व इसके फायदे बताते हैं...

ऐसे करें अप्लाई

इसके लिए सबसे पहले बालों को शैंपू से धोएं। इसके बाद बालों को सुखाकर दो पार्ट में बांट लें। फिर बालों की लेंथ के हिसाब से हेयर सीरम की कुछ बूंदें हथेली पर लेकर उसे दोनों हाथों से रगड़ें। बाद में हल्के हाथों से सीरम को बालों की लेंथ पर ही लगाएं। इसे कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें। नहीं तो आपके बाल चिपचिपे हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपके बालों की लंबाई मीडियम हैं तो इसके लिए 5-6 बूंदे सीरम की लें।

PunjabKesari

सीरम लगाने के फायदे

. हेयर सीरम लगाने से बालों की चमक बढ़ती है।
. रूखे, बेजान व फ्रिजी बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
. बाल मजबूत होते हैं।
. इससे रुखे बाल मुलायम होने में मदद मिलती है।
. खासतौर पर कर्ली बालों को मैनेज करने में मदद मिलती है।

PunjabKesari

इन बातों का रखें खास ख्याल

. बालों के टेक्चर मुताबिक हेयर सीरम चुनें।
. गीले बालों पर हेयर सीरम ना लगाएं। इसतरह यह बालों पर कम या ज्यादा लग सकता है।
. सीरम लगाने के बाद बालों को कंघी करना ना भूलें। इससे आपके बालों को चमक मिलेगी।
. इसे बालों पर हल्के हाथों से लगाएं। सीरम को बालों पर जोर से रगड़े ना। नहीं तो आपके बाल डैमेज हो सकते हैं।
. अगर आपके बाल पहले से ही ऑयली हैं तो इसे कम या ना ही लगाएं।

pc: freepik


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static