सोने के दाम में इतनी गिरावट कि खुश हुए ग्राहक, अब दिवाली पर दिल खोलकर करें शॉपिंग
punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 02:48 PM (IST)
धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, 20 सितंबर को सोने-चांदी के दाम में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ यह लगातार छठा कारोबारी दिन रहा जब सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में अगर आप सोना खरीदना या गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।
सोने के भाव में गिरावट
बता दें कि सोमवार को सोना 125 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 46185 पर बंद हुआ जबकि शुक्रवार को सोना 46310 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 1256 प्रति किलो से सस्ती होकर 59875 रुपए हो गई, जो शुक्रवार को 61131 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। आज सोना करीब 10015 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है।
14 से लेकर 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला प्रति 10 ग्राम सोना 46185 रुपए, 23 कैरेट वाला 46000 रुपए, 22 कैरेट 42305 रुपए, 18 कैरेट 34639 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 27018 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड रेट गिरकर 1753 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है। वहीं, वैश्विक बाजार में चांदी के भाव 22.47 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ही बरकरार हैं।
दिवाली पर दिल खोलकर करें शॉपिंग
अगर आप भी दिवाली या वेडिंग के लिए सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो उसकी क्वालिटी और हॉलमार्क चेक करना ना भूलें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है, जिसे एक मात्र भारतीय एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) निर्धारण करती है।
बता दें कि IBJA वो एसोसिएशन है जिसे देशभर में माना जाता है लेकिन इस वेबसाइट पर दिए गए दाम में GST शामिल नहीं होती। सोने-चांदी का करेंट रेट यानि हाजिर बाजार भाव अलग-अलग शहरों में अलग हो सकता है।