Ganesh Utsav: भगवान गणपति के 3 अनोखे मंदिर, जिनका इतिहास है बेहद रोचक

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 06:02 PM (IST)

भगवान गणेश जी विघ्नहर्ता, गणपति बप्पा, प्रथम पूजनीय आदि नामों से जाने जाते हैं। साथ देशभर में बप्पा के कई मंदिर स्थापित है। ऐसे में खासतौर पर गणेश उत्सव दौरान तो गणेश जी मंदिरों में भीड़ जमा रहती है। लोग उनकी कृपा पाने के लिए मंदिरों में दर्शन व पूजा करने जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश जी के कई मंदिर चमत्कारों से भरे हुए है। साथ ही इनका इतिहास बेहद ही रोचक है। चलिए गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हम आपको गणपति बप्पा के तीन अनोखे मंदिर व इनका इतिहास बताते हैं...

मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर   

बप्पा का मोती डूंगरी गणेश मंदिर, राजस्थान की पिंक सीटी कहलाने वाले जयपुर शहर में स्थापित है। कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थापित गणपति जी का इतिहास करीब 500 साल पुराना। मगर बता दें, बप्पा की यह प्रतिमा 1761 में जयपुर के राजा माधोसिंह की रानी के पैतृक गांव मावली (गुजरात) से लाई गई थी। ऐसे में दुनियाभर से लोग बप्पा के दर्शन करते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

गढ़ गणेश मंदिर, जयपुर

वैसे तो दुनियाभर के मंदिरों में बप्पा की सूंड वाली प्रतिमा स्थापित है। ऐसे में उनके इसी रूप की पूजा की जाती है। मगर राजस्थान के जयपुर शहर में अरावली की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित बप्पा का एक अनोखा मंदिर है। इस मंदिर की खासियत है कि यहां पर गणेश की इंसानी रूप यानि बिना सूंड वाली प्रतिमा की पूजा होती है। इस पावन मंदिर का नाम गढ़ गणेश मंदिर है। यह राजस्थान के प्राचीन मंदिरों में आता है। माना जाता है कि मंदिर की स्थापना जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय ने करवाई थी।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

कनिपकम गणेश मंदिर, आंध्रप्रदेश

कनिपकम गणेश मंदिर, आंध्रप्रदेश में चित्तूर जिले में स्थित है। इस धार्मिक स्थल पर बप्पा की प्रतिमा पानी में होने के कारण इसे पानी के देवता का मंदिर भी कहा जाता है। बात इस मंदिर के निर्माण की करें तो इसे 11वीं शताब्दी में चोल राजा कुलोठुन्गा चोल प्रथम ने बनवाया था। मगर इसका जीर्णोद्धार 1336 ईस्वी में विजयनगर के राजा ने कराया था। माना जाता है कि इस मंदिर में स्थापित गणेश जी की मूर्ति का आकार कई सालों से हर साल अपने आप बढ़ रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static