Festive Vibes! पंतगों से करें लोहड़ी व मकर संक्राति की पार्टी डैकोरेशन, यहां से लें आइडियाज
punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 02:40 PM (IST)
लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व बस आने ही वाला है। इस दिन लोग घर में पार्टी रखकर दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ तिल-गुड़ से बनी मिठाइयों का आनंद लेते हैं। इसके साथ ही इस मौके पर पंतग उड़ाने की भी परंपरा है। कुछ लोग तो एक दूसरे की पंतग काटने की प्रतियोगिता भी रखते हैं।
लाल, पीली, हरी, गुलाबी रंगों में उड़ती पतंगें हर किसी का मन मोह लेती है। मगर, आप पंतग उड़ाने के साथ इसे अपनी पार्टी डैकोरेशन का हिस्सा भी बना सकते हैं। जी हां, शुभ संदेश वाहक मानी जाने वाली पंतग से आप सजावट भी कर सकते हैं।
यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी पार्टी की सजावट कर सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं पंतगों से लोहड़ी व मकर संक्राति की सजावट करने के आइडियाज...