किराना देवाडिया: लॉकडाउन में घर को बनाया चमेली का बगीचा

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 02:15 AM (IST)

देश में जब कोरोना की शुरूआत थी और लोग लॉकडाऊन की वजह से घरों में कैद थे। उस समय कर्नाटक के मंगलुरु की रहने वाली एक वकील ने ऐसा कुछ कर दिखाया कि आज वह सबके लिए मिसाल बन गई हैं। पेशे से वकील 36 साल की किराना देवाडिगा ने अपने घर की छत पर गमले में जैसमिन यानी चमेली के फूल उगाए और आज वह उन्हीं फूलों से कमाई कर रही हैं।

मात्र 3,150 रुपए के पौधों से शुरू की खेती

PunjabKesari

किराना देवाडिया बताती हैं कि जब उन्होंने जैसमिन की खेती करने का सोचा तो उनके घर वालों ने खासकर उनके पति ने उनका खूब मजाक उठाया। पति ने कहा कि एक वकील किसान बनने के लिए क्या-क्या करेगी लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और 3,150 रुपए में नर्सरी से करीब 90 पौधे खरीद लाईं। उन्होंने स्ट्रीट वैंडर द्वारा बेचे गए 100 बर्तनों को खरीदा और उन्हें गमले बनाकर पौधे लगाए।

बचपन से था खेती का शौक

PunjabKesari

किराना को बचपन से ही खेती का शौक था लेकिन शहर की लड़की होने और काम की वजह से वह अपना यह सपना पूरा नहीं कर पा रही थीं। लॉकडाऊन में उनके इस सपने को पंख मिले। समय होने की वजह से उन्होंने खेती के बारे में ज्यादा से ज्यादा जाना और उसे समय दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Shiwani Singh

Related News

static