Healthy Recipe: बच्चे खूब मजे से खाएंगे Apple Cookies

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 12:44 PM (IST)

रोजाना 1 सेब खाने से इम्यूनिटी स्ट्रांग होने के साथ बीमारियों से बचाव रहता है। मगर बच्चेे हर चीज को खाने में अक्सर आनाकानी करते हैं। ऐसे में आप उन्हें घर पर आसानी से 'Apple Cookies' बना कर दे सकती है। यह दिखने में सुंदर लगने के साथ खाने में भी टेस्टी होगी। ऐसे में बच्चे बिना किसी परेशानी के इसे आसानी से खा लेंगे। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री

सेब- 1 
पीनट बटर- 1/4 कप 
अखरोट- 1/4 कप (कटे हुए)
बादाम- 1/4 कप (कटे हुए)
नारियल- 1/4 कप (कटा हुआ)
चॉकलेट चिप्स- 1/4 कप 

PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले सेब को धोकर गोल आकार में काट लें।
. अब इसकी एक ओर पीनट बटर लगाएं।
. ऊपर से कटे हुए बादाम, नारियल, अखरोट व चॉकलेट चिप्स डालकर गार्निश करें। 
. तैयार एप्पल कुकीज को सर्विंग प्लेट में डालकर सर्व करें। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static