पहली रसोई में Kiara ने बनाई थी ये खास डिश, रेसिपी सुनकर लग जाएगा झटका
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 05:59 PM (IST)
बॉलीवुड के लविंग कपल्स की बात करें तो उनमें सिद्धार्थ और कियारा का नाम भी पहले नंबर पर आता है। दोनों की जोड़ी फैंस को इतनी पसंद है कि इनकी एक झलक पाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। दोनों की कैमिस्ट्री भी कमाल है। शेरशाह फेम कपल की तस्वीरें या वीडियो सामने आने के बाद ही फैंस दोनों पर प्यार बरसाना शुरु कर देते हैं। कियारा भी फैंस को सरप्राइज करने का मौका नहीं छोड़ती। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली रसोई से जुड़ा एक खुलासा किया है। कियारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक शो में गई थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह शादी के बंधन में बंधी थी तो उन्होंने अपनी पहली रसोई में क्या बनाया था।
इस डिश से किया था ससुराल वालों को इंप्रेस
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने शादी के बाद अपने द्वारा बनाई गई पहली रेसिपी शेयर की है। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि - 'शादी के बाद पहली बार आपने अपनी रसोई में कौन सी रेसिपी बनाई थी' तो इस बात का जवाब देते हुए कियारा ने कहा कि - 'मैंने अभी तक कुछ भी नहीं बनाया है, बस पानी उबाल लिया होगा।' खुद को लकी बताते हुए कियारा ने कहा कि उनके पति सिद्धार्थ मल्हौत्रा एक बहुत ही अच्छे कुक हैं। 'मैं भाग्यशाली हूं क्योंकि मेरे पति को खाना बनाना पसंद है तो ज्यादातर वो कुछ बना लेते हैं खुद के लिए और मैं खा लेती हूं।'
ये है सिद्धार्थ की फेवरेट डिश
इस दौरान कियारा ने पति सिद्धार्थ की फेवरेट डिश का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि - 'वह वाकई में बहुत अच्छी रोटी बनाते हैं रोटी बनाना भारी काम है लेकिन वह बहुत अच्छी रोटी बनाते हैं।'
7 फरवरी को की थी शादी
कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ अडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को शादी रचाई थी। दोनों ने राजस्थान में प्राइवेट तरीके से शादी की थी और उनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थी।