कियारा आडवाणी और बेटी के बीच निकला खूबसूरत संयोग, जुड़ा है दोनों के बर्थडे से खास कनेक्शन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:34 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब बन चुके हैं पैरेंट्स। हाल ही में इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके घर एक नन्ही सी परी ने जन्म लिया है। दोनों को बेटी हुई है और फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन इस खुशी के मौके पर एक और खास बात सामने आई है, जो कियारा और उनकी बेटी को और भी ज्यादा करीब बना देती है। और वो है मां-बेटी का जन्म महीने (Birthday Month) एक ही होना!
मां-बेटी का बर्थडे एक ही महीने में
बात कुछ ऐसी है कि कियारा आडवाणी का जन्मदिन 31 जुलाई को आता है और अब उन्होंने अपनी बेटी को भी जुलाई के महीने में ही जन्म दिया है। यानी आने वाले हर साल जुलाई का महीना कियारा और उनकी बेटी दोनों के लिए बेहद खास रहेगा। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी जुलाई में डबल जिम्मेदारियां निभानी होंगी पहले कियारा के बर्थडे का सरप्राइज प्लान करते थे, अब बेटी के लिए भी खास तैयारी करनी पड़ेगी।
बेटी की सही जन्म तारीख अभी नहीं आई सामने
हालांकि, अभी तक कपल ने बेटी की सही डेट ऑफ बर्थ रिवील नहीं की है। लेकिन 15 जुलाई को खबर आई थी कि सिद्धार्थ और कियारा माता-पिता बन चुके हैं, और 16 जुलाई को दोनों ने ऑफिशियली अनाउंसमेंट पोस्ट शेयर किया। इससे इतना तो तय है कि कियारा की लाडली भी जुलाई में ही जन्मी है।
ये भी पढ़ें: वीडियो वायरल: ट्रैफिक सिपाही बना मसीहा, हार्ट अटैक से जूझ रहे शख्स की CPR देकर बचाई जान
नई शुरुआत की खुशियां और फैंस की उत्सुकता
बेटी के आने से सिद्धार्थ और कियारा की जिंदगी में एक नई शुरुआत हुई है और इस वक्त ये कपल अपने सबसे खुशनुमा दौर में है। वहीं फैंस को अब बेबी गर्ल की पहली झलक देखने का इंतजार है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार पूछ रहे हैं कि “बेबी दिखेगी कब?”
आने वाला जुलाई और भी खास होगा
अब हर साल जुलाई महीना इस कपल के लिए डबल सेलिब्रेशन वाला महीना बन गया है। जब कियारा और उनकी बेटी मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी, तो फैंस को भी इन खूबसूरत पलों की झलक देखने को जरूर मिलेगी।
कियारा आडवाणी और उनकी बेटी के बीच बर्थडे मंथ का ये संयोग वाकई बेहद प्यारा है। ये दिखाता है कि किस तरह छोटे-छोटे मोमेंट्स भी जिंदगी में एक भावनात्मक और यादगार जुड़ाव बना सकते हैं। अब फैंस को बस इंतजार है कियारा की बेटी की पहली तस्वीर का