सूर्यकुमार यादव विवाद में नया ट्विस्ट, खुशी मुखर्जी का शॉकिंग बयान,एक्ट्रेस बोलीं...
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 10:00 AM (IST)
नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी और भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के बीच चल रहा विवाद अब और ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है। यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और दोनों तरफ से बयानबाजी तेज होती जा रही है। हाल ही में सूर्यकुमार यादव के एक फैन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज कराया है। इसके बाद अब खुशी मुखर्जी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह सूर्यकुमार यादव पर 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करेंगी।
क्या बोलीं खुशी मुखर्जी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुशी मुखर्जी ने पैपराजी से बातचीत में कहा, “अगर सूर्यकुमार यादव मेरे खिलाफ चल रहा मानहानि का केस हार जाते हैं, तो मैं उन पर 500 करोड़ रुपये का केस करूंगी।” खुशी ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव से उनकी दोस्ताना बातचीत हुई थी और इसमें कुछ भी गलत नहीं था। उन्होंने कहा कि कई लोग उनसे दोस्त की तरह चैट करते हैं, इसलिए इस बात को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाना चाहिए।
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर्सनैलिटी खुशी मुखर्जी के खिलाफ ₹100 करोड़ का मानहानि का केस किया है। खुशी ने दावा किया था कि यादव उन्हें "बहुत मैसेज करते थे।"#SuryakumarYadav #DefamationCase #SocialMedia #khushimukherjee pic.twitter.com/Mb7bxhMhGV
— Nari (@NariKesari) January 16, 2026
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
दरअसल, कुछ समय पहले खुशी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें कई क्रिकेटर्स मैसेज करते हैं और उनमें सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। इस बयान के सामने आते ही मामला गरमा गया और सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ। बाद में विवाद बढ़ने पर खुशी मुखर्जी ने अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए कहा कि उनसे गलती से यह बात निकल गई थी और उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका इरादा किसी की छवि खराब करने का नहीं था।
अब बोलो दीदी🤣
— SUMAN SINGH (SIMMY)🇮🇳 (@isumansingh) January 22, 2026
ये ख़ुशी मुखर्जी है, इन्होंने एक वीडियो में बोला था की सूर्या कुमार यादव इनको बहुत msg करते थे इंस्टाग्राम पर।
सूर्या कुमार यादव ने 100 cr का defamation केस कर दिया।
इसके बाद ख़ुशी मुखर्जी का सुर बदले बदले से लग रहे है।#SuryakumarYadav #khushimukherjee pic.twitter.com/Lis5G89HBq
फिर क्यों हुआ केस?
खुशी के बयान के बाद सूर्यकुमार यादव के फैन फैजान अंसारी ने इसे क्रिकेटर की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया और एक्ट्रेस पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दायर कर दिया। अब इसी मामले को लेकर खुशी मुखर्जी ने पलटवार किया है और 500 करोड़ के केस की बात कहकर विवाद को और हवा दे दी है। फिलहाल यह मामला कानूनी पचड़े में फंसा हुआ है और दोनों पक्षों की ओर से बयान आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि अदालत इस पूरे मामले में क्या फैसला सुनाती है।

