“मैं बंगाली ब्राह्मण हूं,” खुशी मुखर्जी ने कैमरे पर पढ़ी हनुमान चालीसा, ट्रोलर्स बोले – विक्टिम कार्ड खेल रही हैं
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 05:51 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री और ‘स्प्लिट्सविला’ फेम खुशी मुखर्जी इन दिनों अपने नए लुक की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। मुंबई की सड़कों पर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिनमें उनका अंदाज कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। इसी वजह से खुशी मुखर्जी को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने खुशी के इस अंदाज पर सवाल उठाए, वहीं पपाराजी ने भी उनकी क्लास लगाई। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी शख्सियत और स्टाइल पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे माहौल में खुशी मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हनुमान चालीसा पढ़ती नजर आ रही हैं।
खुशी मुखर्जी का इंस्टाग्राम वीडियो
1 जुलाई को खुशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सीधे अपने फैंस और आलोचकों से बात की। उन्होंने कहा, “हेलो दोस्तों, मैं खुशी मुखर्जी हूं। मुझे पता है कि कुछ लोग मुझे ट्रोल करेंगे और बुरा बोलेंगे। लेकिन मैं ये बताना चाहती हूं कि मुझे अपने सांस्कृतिक जड़ों का पूरा ज्ञान है। मैं एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ी हूं, इसलिए मुझे अपनी संस्कृति का सम्मान करना भी आता है।”
वीडियो में खुशी मुखर्जी मोबाइल पर हनुमान चालीसा सुनती और पढ़ती हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह यह साबित करने के लिए नहीं कर रही कि वे संस्कृति जानती हैं लेकिन यह जानना जरूरी है कि उनका ऐसा पहनावा पहनने का मतलब यह नहीं कि वे अपने सांस्कृतिक मूल्यों को भूल गई हैं।
ये भी पढ़े: Vikrant Massey ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म का कॉलम खाली रखा, बताई बड़ी वजह
खुशी का एक्टर्स और इन्फ्लुएंसरों पर निशाना
वीडियो के कैप्शन में खुशी ने लिखा कि सिर्फ इसलिए कि वे बोल्ड कपड़े पहनती हैं, इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने अपनी सांस्कृतिक पहचान खो दी है। उन्होंने बताया कि वे एक बंगाली ब्राह्मण हैं और उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करने में कोई झिझक नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ इन्फ्लुएंसर और एक्टर्स एक समूह उनका वीडियो देखकर उन्हें ट्रोल करेंगे, लेकिन यह वीडियो खास उनके समर्थकों के लिए है।
सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रिया
खुशी मुखर्जी के इस वीडियो पर भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ यूजर्स ने खुशी को ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने का आरोप लगाया, जबकि कुछ ने कहा कि वह अपनी संस्कृति का अपमान कर रही हैं। एक यूजर ने कहा, “अब यह विक्टिम कार्ड प्ले कर रही है।” दूसरे ने लिखा, “पब्लिक प्लेस पर इस तरह का कपड़ा पहनना ठीक नहीं है।” एक और ने कहा, “बंगाली ब्राह्मण की इज्जत खराब कर रही हो।”