क्या "लेस्बियन" है ये खूबसूरत हसीना? सालों बाद बोली- मुझे ऐसा होने में कोई दिक्कत नहीं
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 02:51 PM (IST)
नारी डेस्क: सुपरमॉडल केंडल जेनर आखिरकार अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर चल रही एक विवादित अफवाह पर सफाई दे रही हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में, जेनर ने बताया कि इंटरनेट उन्हें लेस्बियन कैसे मानता है, और कहा कि उनके लिए पब्लिक में आना कोई मुद्दा नहीं होता। जेनर का कहना है कि वह अपनी डेटिंग लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं।

पेज सिक्स के मुताबिक केंडल जेनर ने कहा-, "इंटरनेट पर एक पूरी साइड है जो सोचती है कि मैं लेस्बियन हूं जो की बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा- , मुझे लगता है कि अपनी ज़िंदगी के इस मोड़ पर अगर मैं होती तो मैं बता देती" । दुनिया के सामने अपनी सेक्सुअलिटी बताने के बारे में अपने विचार दोहराते हुए 30 साल की 'कार्दशियन' स्टार ने कहा- "मैं यह नहीं कह रही कि यह आसान बात है। मैं बस यह कह रही हूं कि मुझे जानने और यह जानने के बाद कि मैं अपनी ज़िंदगी कैसे जीना चाहती हूं मैं ऐसा करूंगी। मुझे ऐसा होने में कोई दिक्कत नहीं होगी" ।

सुपरमॉडल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, केंडल जेनर का नाम कई मशहूर लोगों से जुड़ा है, जिनमें सिंगर हैरी स्टाइल्स, NBA प्लेयर डेविन बुकर और रैपर बैड बनी शामिल हैं,। 'कीपिंग अप विद द कार्दशियन' की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर फरनाज़ फरजाम ने 2021 में आउटलेट को बताया- "केंडल का हमेशा से यह नियम रहा है -- उन्हें लगता था कि किसी को शो का हिस्सा बनाने से पहले उन्हें कम से कम एक साल तक उनके साथ रहना होगा क्योंकि उन्हें हमेशा नहीं पता होता कि लोगों के इरादे क्या हैं। इसलिए हमने उनकी पर्सनल लाइफ को इससे दूर रखा, सिर्फ इसलिए कि उनका एक नियम था।" इससे पहले, सुपरमॉडल ने अपने फैसले के बारे में बात की थी, यह समझाते हुए कि वह अपने रिश्तों को "खास और पवित्र" मानती हैं, जो उनके हिसाब से पब्लिक में और भी ज़्यादा उलझ जाते हैं।

