Blackout के दौरान इन गैजेट्स को रखें अपने पास, अंधेरे में भी रहें सुरक्षित

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 05:31 PM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद भारत की तरफ से कड़ा जवाब दिया गया है। इसके बाद कई सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआउट (अंधेरा और बिजली बंद) कर दिया गया। आने वाले दिनों में भी ऐसे ब्लैकआउट कई जगहों पर लंबे समय तक जारी रह सकते हैं। ऐसे समय में जरूरी है कि हम पहले से कुछ जरूरी गैजेट्स अपने घर में रखें, ताकि ब्लैकआउट के दौरान जरूरी काम प्रभावित न हों। यहां हम आपको ऐसे 5 जरूरी गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं, जो अंधेरे और बिजली कटौती की स्थिति में आपके बहुत काम आ सकते हैं।

सोलर चार्जिंग लैंप और USB बल्ब

ब्लैकआउट के दौरान चारों ओर अंधेरा हो सकता है, लेकिन अगर आपके पास सोलर चार्जिंग लैंप होगा तो आप रोशनी से वंचित नहीं रहेंगे। यह लैंप दिन में सूरज की रोशनी से चार्ज होता है और रात में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लैंप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें रोशनी को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं, ताकि सुरक्षा नियमों का भी पालन हो और घर का जरूरी काम भी हो सके। इसी तरह एक USB बल्ब भी हल्की रोशनी के लिए अच्छा विकल्प है। यह छोटे USB पावर बैंक से चल सकता है और लंबे समय तक काम देता है।

PunjabKesari

सोलर चार्जिंग पावर बैंक

जब ब्लैकआउट के कारण बिजली चली जाती है, तब सोलर पावरबैंक एक जीवन रक्षक गैजेट बन जाता है। यह पावर बैंक दिन में सूरज की रोशनी से चार्ज हो जाता है और आपके मोबाइल, टॉर्च, USB बल्ब जैसे कई डिवाइस को चार्ज करने में मदद करता है। 1ं20,000 से 30,000 mAh क्षमता वाला सोलर पावरबैंक ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि इससे आप एक बार में कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं और ज्यादा देर तक कनेक्टेड रह सकते हैं।

ये भी पढ़े: कैसे काम करता है भारत का S-400 'सुदर्शन चक्र' जिसने पाक की हर मिसाइल मार गिराई

पॉकेट वाई-फाई

ब्लैकआउट के समय आपके घर का ब्रॉडबैंड या फाइबर वाई-फाई काम नहीं करेगा, क्योंकि राउटर बिजली से चलता है। ऐसे में पॉकेट वाई-फाई एक अच्छा विकल्प बन जाता है। यह एक छोटा डिवाइस होता है जिसमें सिम कार्ड डालकर इंटरनेट चला सकते हैं। इसकी मदद से घर के कई लोग एक साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, वाई-फाई से फोन की बैटरी भी धीरे-धीरे खर्च होती है, जिससे बैटरी ज्यादा समय तक चलती है।

पॉकेट एफएम और इयरफोन

आपात स्थिति में सही और भरोसेमंद जानकारी का सबसे आसान तरीका है रेडियो। ब्लैकआउट के दौरान मोबाइल नेटवर्क बंद हो सकता है या इंटरनेट धीमा हो सकता है, लेकिन पॉकेट एफएम रेडियो से आप जरूरी सरकारी सूचनाएं सुन सकते हैं।  इसे आप छोटे बैटरी से चला सकते हैं और अगर आप इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं तो बिना शोर के अकेले में जानकारी ले सकते हैं। यह एक बेहद उपयोगी उपकरण है, जो खासकर सीमावर्ती इलाकों में जरूरी खबरें देने का काम करता है।

PunjabKesari

रिचार्जेबल मिनी फैन

गर्मी में ब्लैकआउट होना बहुत ज्यादा परेशान करने वाला हो सकता है। खासकर अगर घर में बच्चे या बुजुर्ग हैं तो यह स्थिति और भी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में रिचार्जेबल मिनी फैन बहुत काम आता है। यह छोटा पंखा एक बार चार्ज करके कई घंटों तक चलता है और आपको राहत देता है। यह पंखा न सिर्फ नींद के समय मदद करता है, बल्कि दिन में भी गर्मी से कुछ हद तक राहत देता है।

देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और जब सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट जैसे कदम उठाए जाते हैं, तब जरूरी है कि हम खुद को पहले से तैयार रखें। ऊपर बताए गए ये 5 गैजेट्स ऐसे हैं जिन्हें आप घर में जरूर रखें। ये न सिर्फ आपकी मदद करेंगे, बल्कि ऐसी कठिन परिस्थिति में आप बिना घबराए काम भी कर पाएंगे और अपनों से जुड़े रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static