दूसरों को जिंदगी देने वाला आज लड़ रहा मौत से लड़ाई, पहलगाम हमले में जख्मी डॉक्टर की हालत नाज़ुक
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 03:38 PM (IST)

नारी डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में तमिलनाडु के ईएनटी सर्जन डॉ. ए परमेश्वरन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। डॉ. परमेश्वरन को गोली लगने के बाद उनकी हालत नाजुक हो गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल में उपचार के दौरान, डॉ. परमेश्वरन के गर्दन, पेट और दाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
पहले अनंतनाग में हुआ इलाज, फिर दिल्ली एम्स लाया गया
हमले के बाद उन्हें तत्काल अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी नब्ज और रक्तचाप खतरनाक रूप से कम हो चुके थे। डॉक्टरों ने वहां पेट से गोली निकालने के लिए सर्जरी की। 24 अप्रैल को एयर एंबुलेंस के ज़रिए उन्हें दिल्ली एम्स ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां वे अभी वेंटिलेटर पर हैं।
दोनों हाथों में कमजोरी, ब्रेन एमआरआई सामान्य
एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि दाहिने हाथ की नस और हड्डी को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिससे उसमें ताकत नहीं है। हैरानी की बात यह है कि बाएं हाथ में भी ताकत नहीं है, जबकि ब्रेन की एमआरआई रिपोर्ट पूरी तरह सामान्य आई है। डॉक्टर इसकी वजह समझने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: "ना पुलिस थी, ना सेना अकेले लड़ा मेरा पति,पाहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी का भावुक बयान
पत्नी भी डॉक्टर, अस्पताल में साथ दे रही हैं
डॉ. परमेश्वरन की पत्नी भी एक नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और वे इस कठिन समय में उनके साथ एम्स ट्रॉमा सेंटर में मौजूद हैं। दंपति का चिकित्सा क्षेत्र में योगदान सराहनीय रहा है।
मरीजों की जान बचाने वाला डॉक्टर, आज खुद जिंदगी से लड़ रहा है
देशभर से डॉक्टर समुदाय और आम जनता डॉ. परमेश्वरन के लिए दुआ कर रही है। मरीजों की जान बचाने वाले इस डॉक्टर की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।