Karwa Chauth: चेहरे पर लगाएं गुलाब फेसपैक, 15 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा निखार
punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 04:47 PM (IST)
करवा चौथ का त्योहार इस साल 24 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं पति लंबी उम्र के लिए व्रत रखने के साथ खासतौर पर सजती-संवरती हैं। इसलिए करवा चौथ से कुछ दिन पहले से ही पार्लर में भीड़ लगी रहती है। मगर आप चाहे तो घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से फेसपैक बनाकर लगा सकती है। इससे आपकी स्किन को गहराई से साफ होगी और आपको सिर्फ 15 मिनट में पार्लर जैसा निखार मिलेगा। चलिए जानते हैं फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका...
गुलाब पाउडर से फेस पैक बनाने की सामग्री
गुलाब का पाउडर- 1 चम्मच
कच्चा दूध- जरूरत अनुसार
एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
शहद- 1/2 चम्मच
गुलाब जल- 1 चम्मच
फेसपैक बननाने व लगाने का तरीका
. सबसे पहले एक कटोरी में गुलाब का पाउडर और कच्चा दूध मिलाकर स्मूद सा पेस्ट बनाएं।
. अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
. इसके बाद पेस्ट में गुलाबजल और शहद मिला लें।
. आप फेसपैक बनकर तैयार है।
. अब फेसवॉश से चेहरा धोकर साफ कर लें।
. अब फेसपैक को चेहरे पर लगाकर 1 मिनट तक मसाज करें।
. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें।
. बाद में पानी से चेहरा साफ कर लें।
आप करवा चौथ आने तक आप रोजाना इस फेसपैक को लगा सकती है।
गुलाब का पाउडर- इससे तैयार फेसपैक लगाने से चेहरे पर गुलाबी निखार आने में मदद मिलेगी।
कच्चा दूध- कच्चा दूध नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्चचा पर जमा गंदगी गहराई से साफ करने में मदद करते हैं। इससे चेहरे की डल व ड्राई दूर होगी।
गुलाब जल- यह स्किन पर टोनर की तरह काम करता है। इससे चेहरे पर जमा गंदगी साफ होकर गुलाबी निखार आने में मदद मिलेगी।
एलोवेरा जेल- एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल आदि गुण होते हैं। यह त्वचा को गहराई से पोषित करके रंगत निखारने में मदद करता है। इससे आपका खोया हुआ निखार वापिस आ जाएगा।
शहद- यह चेहरे पर ब्लीच की तरह काम करता है। इससे सनटैन से खराब हुई स्किन रिपेयर होगी। चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, सूजन आदि की समस्या से छुटकारा मिलेगा।