लड़कियों की धड़कनें बढ़ाने वाले कार्तिक की पीएम के सामने Heartbeat हुई तेज, बोले- मैं डरा हुआ हूं
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:08 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन दिल जीतना बखूबी से जानते हैं, खासकर लड़कियाें का। वह अकससर अपनी सादगी और इंसानियत के चलते लोगों का दिल जीत ही लेते है। लड़कियों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाले कार्तिक की धड़कनें उस समय तेज हो गई जब वेव्स 2025 में पीएम नरेंद्र मोदी उनके ठीक सामने बैठे। इस दौरान उन्होंने सबसे सामने सच्ची भावनाओं का इज़हार कर फिर से दिल जीत लिया।
वायरल हो रहे एक वीडियो में कार्तिक ओपनिंग स्पीच देते हुए दिखाई दिए कहा- “मैं इस मौके पर यहां सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करना चाहूंगा. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी, माननीय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और अजीत पवार जी और वेव्स 2025 में आने वाले सभी अतिथियों को.”। फिर वह कहते हैं- ‘‘प्रधानमंत्री जी, माफ कीजिए, मेरी हाटर्बीट बहुत तेज चल रही है आपके सामने,'' यह कहते ही उन्होंने दर्शकों को हंसी में डाल दिया। कार्तिक के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं, अपने पसंदीदा स्टार के एक और बेहतरीन और सच्चे पल का जश्न मना रहे हैं।
इस दौरान कल एक खास पल तब आया जब कार्तिक आर्यन और एस.एस. राजामौली आमने-सामने आए। एक वीडियो में दिखा कि जब कार्तिक आर्यन पारंपरिक बंदगला-कुर्ता पहनकर मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने एस.एस. राजामौली से बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया। कार्तिक ने हमेशा की तरह अपनी तहज़ीब दिखाते हुए राजामौली को स्टेज पर आने के लिए आमंत्रित किया और खुद शालीनता से एक तरफ हट गये, जिससे सारी लाइमलाइट उन्हीं पर रही। तब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जहां फैंस भारतीय सिनेमा की इन दो बड़ी हस्तियों की सादगी और कमाल के अंदाज़ को खूब सराह रहे हैं।