पैरों में चप्पल, अजीब सा चश्मा...सोनाली सहगल की शादी में अजीब लुक में दिखाई दिए कार्तिक आर्यन
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 04:36 PM (IST)

इन दिनो फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल की शादी चर्चा में बनी हुई है। सोनाली सहगल और आशीष सजनानी के इस खास दिन में वैसे तो कई मेहमान शामिल हुए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे कार्तिक आर्यन। पहली बार उन्होंने अपने लुक से लोगों को निराश कर दिया।
सोनाली सहगल के को-एक्टर कार्तिक आर्यन का इंतजार फैंस को बेसब्री से था। जैसे ही कार्तिक कार से उतरकर वेन्यू की तरफ जाने लगे तो पैपराजी उनकी तरफ दौड़ पड़ी। इस दौरान एक्टर सिंपल व्हाइट कुर्ता और डेनिम जीन्स में दिखाई दी। उनका लुक को अजीब बनाने का काम किया उनकी कोल्हापुरी चप्पल ने।
कार्तिक ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक शेड्स भी पेयर किए थे, लेकिन लोगों को उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोगों का कहना है कि शादी में चप्पल पहनकर कौन होता है। कुछ ने तो एक्टर को स्टाइलिश को नौकरी से निकालने की सलाह तक दे डाली।
एक यूजर ने लिखा- निश्चित रूप से उनकी सर्जरी हुई है। उनकी नाक अलग दिखती है, अजीब लग रहे हैं, एलियन की तरह। कार्तिक के चश्मे पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा-"ऐसा लगता है जैसे किसी ने उसके चेहरे पर बेलन लपेट दिया हो" लोग एक्टर के जमकर मजे ले रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता