Saif Ali Khan हमले पर 5 महीने बाद Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा: “मैं सो नहीं…”

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 12:11 PM (IST)

नारी डेस्क: पांच महीने पहले सैफ अली खान पर जो हमला हुआ था, उसने उनके फैन्स और परिवार को बहुत डरा दिया था। यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि उनके परिवार के लोग अभी तक पूरी तरह से उस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। अब पहली बार उनकी पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने उस भयानक हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब करीना से उस डरावनी रात के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। करीना ने कहा कि वह अभी तक उस सदमे से पूरी तरह उबर नहीं पाईं हैं। साथ ही उन्होंने सैफ को ‘आयरन मैन’ बताते हुए उनकी बहादुरी की तारीफ की। इसके अलावा करीना ने अपने बच्चों के बारे में और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर भी खुलकर बात की।

करीना ने कहा – मुंबई जैसी जगह में ऐसा होना संभव नहीं

करीना कपूर खान ने आखिरकार सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले को लेकर अपनी बात रखी। फरवरी 2025 में हुई यह घटना पूरे देश को हिला कर रख दिया था। बरखा दत्त के साथ मोजो स्टोरी को दिए गए इंटरव्यू में करीना ने कहा, “मैं अब भी इस बात से जूझ रही हूं कि अपने बच्चे के कमरे में किसी अनजान शख्स को देखना कैसा होता है।”

करीना ने यह भी बताया कि मुंबई जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर ऐसी घटना होना उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका था। उन्होंने कहा, “मुंबई में हमने ऐसी घटनाएं कभी नहीं सुनी थीं। ऐसी घटनाएं तो अमेरिका जैसी जगहों पर होती हैं। उस रात के बाद कई महीनों तक मैं सो नहीं पाई। नॉर्मल लाइफ में वापस आना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था।”

ये भी पढ़े: शरीर कांपने लगा… Shefali Jariwala के आखिरी वक्त पर कौन-कौन था साथ? जानिए उस रात क्या हुआ

करीना ने सैफ को बताया ‘आयरन मैन’

करीना ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया कि हमला उस वक्त हुआ जब एक अंजान आदमी चोरी के मकसद से उनके घर में घुसा था। उस वक्त सैफ ने पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए बहादुरी दिखाई, लेकिन बदले में उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। करीना ने कहा, “सैफ आयरन मैन हैं। उन्होंने परिस्थिति को संभाला, लेकिन उस दर्द को मैं आज भी महसूस करती हूं। मेरे बच्चे उस भयानक सीन को नहीं देखना चाहते थे, लेकिन अब वे सच का सामना करना सीख रहे हैं।”

करीना ने बच्चों के बारे में कहा

करीना ने आगे बच्चों के बारे में अपनी भावनाएं शेयर कीं। उन्होंने कहा, “एक मां के तौर पर मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे मजबूत बनें। जेह अभी भी कहता है कि उसके पापा बैटमैन और आयरन मैन हैं। लेकिन मैं जानती हूं कि उन्होंने जो कुछ देखा, उसने उन्हें अंदर से बहुत प्रभावित किया है।”

PunjabKesari

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर करीना की प्रतिक्रिया

जब यह बात आई कि सैफ पर हमला होने के वक्त करीना घर पर मौजूद नहीं थीं, तो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इस पर करीना ने साफ शब्दों में कहा, “यह पूरी बात बकवास थी। इससे मुझे गुस्सा नहीं, बल्कि बहुत दुख हुआ। क्या वाकई लोग यही देखना चाहते हैं? यह सोचकर बहुत दुख होता है कि हम आज किस डिजिटल युग में जी रहे हैं।”

अपने इंटरव्यू के अंत में करीना ने भगवान का धन्यवाद किया और कहा कि वह ऊपर वाले पर पूरा भरोसा करती हैं। उनका परिवार सुरक्षित है और वे धीरे-धीरे अपनी सामान्य जिंदगी की तरफ लौट रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static