रणवीर अल्लाहबादिया से पहले कपिल शर्मा भी कर चुके हैं मां-बाप पर भद्दा कमेंट, लोगों ने पूछा- इस पर क्यों नहीं हुई FIR?
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 02:08 PM (IST)
नारी डेस्क: पॉपुलैरिटी एक ऐसी चीज है जो हर किसी को रास नहीं आती। कुछ लोग पॉपुलैरिटी मिलते ही अचानक से बदल जाते हैं और आखिर में उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ उनकी एक गलती ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। रणवीर ने शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कुछ मां-बाप से जुड़ा ऐसा सवाल कर लिया, जिससे पूरा देश उनके खिलाफ हो गया। अब इसी बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर भी विवाद शुरू हो गया है।

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जब उन्होंने पैरेंट्स को लेकर जोक मारा था। 2023 के एक एपिसोड में कहा था- 'हमारे देश में दो चीजों का बड़ा क्रेज है। एक फिल्मों का और दूसरा क्रिकेट का। बंदा बोर्ड के एग्जाम में पढ़ने के लिए सुबह 4 बजे कभी नहीं उठता।'कई तो इतने शौकीन होते हैं, रात को 2 बजे ही उठ जाते हैं, क्रिकेट देखने के लिए। क्रिकेट का मैच शुरू होना होता है 4 बजे, और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं। मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं ना।'

डबल मीनिंग के चक्कर में सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि आखिर कपिल के खिलाफ क्यों एक्शन नहीं लिया गया था। इस वीडियो को सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया था। एक यूजर ने लिखा- ‘भाई गलत तो गलत है. बेशक वो समय रैना हो या कपिल शर्मा. इस तरह के जोक और आपत्तिजनक टिप्पणी पैरेंट्स को लेकर बहुत ही गलत बात है। कुछ यूजर्स का कहना है कि कपिल असकर इस तरह के पर्सनल जोक मारते हैं, लेकिन आज तक उनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया गया।

एक यूजर ने लिखा- 'मैं कपिल शर्मा की बहुत इज्जत करता था, लेकिन ये बंदा कितने भी गंदे जोक्स मारे कोई भी इसकी बुराई नहीं करेगा। क्योंकि इसके पीछे पूरे बॉलीवुड का हाथ है। लेकिन अगर कोई सेल्फ मेड बंदा ये करे तो पूरा इंडिया उसके खिलाफ हो जाता है।'हालांकि, कुछ यूजर्स ने कपिल का सपोर्ट भी किया और कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, जो रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा था।

